Thu. Apr 24th, 2025

केशव मौर्य का अखिलेश पर तीखा पलटवार मजबूत पिछड़ा नेता सहन नहीं होता आपको


केशव मौर्य का अखिलेश पर तीखा पलटवार मजबूत पिछड़ा नेता सहन नहीं होता आपको

उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य आमनेसामने हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश को कभी भी कोई मजबूत पिछड़ा नेता बर्दाश्त नहीं होता और उनकी राजनीति सिर्फ परिवारवाद और तुष्टिकरण पर आधारित है।

आपका PDA सिर्फ धोखेबाजी है

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि यह वास्तव में परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है, जिसका मकसद सिर्फ यादव परिवार को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश वास्तव में छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों का सम्मान करते, तो औरंगजेब का महिमामंडन करने वाले विधायक अबू आजमी को पार्टी से बाहर कर देते।

केशव मौर्य का अखिलेश पर तीखा पलटवार मजबूत पिछड़ा नेता सहन नहीं होता आपको
केशव मौर्य का अखिलेश पर तीखा पलटवार मजबूत पिछड़ा नेता सहन नहीं होता आपको

सपा को समाप्तवादी पार्टी बना देंगे पिछड़े और गरीब

केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव की राजनीति को समझ चुकी है। उन्होंने कहा, “पिछड़ा वर्ग और गरीब आपकी साइकिल पंचर कर सपा को समाप्तवादी पार्टी बना देंगे।

आपका अपमान और तुष्टिकरण अब नहीं चलेगा

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव मुझे अपमानित करें या गाली दें, लेकिन मैं उनके लिए हमेशा आदरसूचक शब्दों का ही उपयोग करूंगा। लेकिन याद रखिए, यूपी की जनता आपके अपमान और तुष्टिकरण की राजनीति का करारा जवाब देगी।

क्या है विवाद की वजह?

दरअसल, अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा था कि उन्होंने जो सपना देखा था, उसकी जगह वह सरकार में सिर्फ एकसर्वेंटबनकर रह गए हैं। इसी बयान पर केशव मौर्य ने जोरदार पलटवार किया है, जिससे यूपी की सियासत और गरमा गई है।


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post