केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA) में जल्द ही 3% की बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है। झी बिज़नेस की रिपोर्ट के अनुसार, 25 सितंबर 2024 को कैबिनेट की बैठक में इस बढ़ोतरी का औपचारिक ऐलान होने की उम्मीद है। यह निर्णय जनवरी से जून 2024 के AICPI-IW इंडेक्स के आधार पर लिया गया है, जिसमें जून 2024 में 1.5 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई थी।
महंगाई भत्ता (DA) में 50% से 53% तक बढ़ोतरी
AICPI इंडेक्स के अनुसार, जुलाई 2024 से महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा। जनवरी 2024 में इंडेक्स 138.9 अंकों पर था, जो जून में 141.4 अंकों पर पहुंच गया। इस बदलाव से केंद्रीय कर्मचारियों को DA में 3% की बढ़ोतरी का सीधा लाभ मिलेगा। यह महंगाई भत्ता पहले से मिल रहे 50% DA पर आधारित है, और इसे जुलाई 2024 से लागू किया जाएगा। बीच के महीनों का एरियर भी कर्मचारियों को दिया जाएगा।
एरियर और भुगतान की तारीख
माना जा रहा है कि इस बढ़ोतरी का भुगतान अक्टूबर 2024 की सैलरी के साथ किया जाएगा। इसमें जुलाई, अगस्त, और सितंबर के लिए 3% का एरियर भी शामिल होगा।
आधार वर्ष में कोई बदलाव नहीं
सूत्रों के अनुसार, इस बार DA की गणना के लिए आधार वर्ष में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यह प्रक्रिया 7वें वेतन आयोग के तहत जारी रहेगी, जिससे कर्मचारियों को आगे भी महंगाई भत्ते का लाभ मिलता रहेगा।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह खबर निश्चित रूप से राहतभरी है, क्योंकि DA की यह बढ़ोतरी उनकी सैलरी में एक सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी।
Central Employees : 7 वा वेतन आयोग : केंद्रीय कर्मचाऱ्यांच्या DA वाढवण्याची लवकरच होणार घोषणा? https://t.co/nrbBqbLWai
— TheFocusIndia (@FocusIndianews) September 6, 2024
यह भी पढ़े –
Calicut University Result 2024: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट, यहां देखें Direct Link