Thu. Apr 24th, 2025

9 महीनों से फंसी सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से जल्द होगी घर वापसी


9 महीनों से फंसी सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से जल्द होगी घर वापसी 

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नासा के 8 दिन के मिशन पर अंतरिक्ष में गए थे मगर तकनीकी परेशानियों की वजह से वह 9 महीनों से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी में फंसे हुए थे। अब उनकी वापसी का रास्ता साफ हो चुका है।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर खुशियों की लहर

नासा के स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर अपनी सफल पहुंच दर्ज की, और इस खुशी में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की खुशी दोगुनी हो गई। 9 महीने से आईएसएस पर कार्यरत नासा के अंतरिक्ष यात्री अब घर लौटने के लिए तैयार हैं। क्रू-9 की टीम के साथ जुड़ने पर सुनीता का उत्साह देखकर ये कहना बिल्कुल सही होगा कि उनका इंतजार अब खत्म होने को है।

स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन का समापन

स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने शनिवार को सुबह 12:05 बजे (ईएसटी) आईएसएस से जुड़कर 28.5 घंटे में अपनी यात्रा पूरी की। यह कैप्सूल चार अंतरिक्ष यात्रियोंनासा की ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान के ताकुया ओनिशी, और रूस के किरिल पेस्कोवको सफलतापूर्वक स्टेशन तक पहुंचाने में कामयाब रहा। शुक्रवार को टेक्सास से लॉन्च होने के बाद शनिवार सुबह ये सभी अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पर पहुंचे, जिससे अंतरिक्ष केंद्र पर जश्न का माहौल बन गया।

 

9 महीनों से फंसी सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से जल्द होगी घर वापसी
9 महीनों से फंसी सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से जल्द होगी घर वापसी

राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क ने भी की मदद

अंतरिक्ष मिशन के वक्त में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू और एलन मस्क से की गई अपील ने सुनीता और बुच की वापसी में एक नया मोड़ ला दिया। ट्रंप ने एलन मस्क से जल्द से जल्द नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की अपील की थी, जिससे मिशन को गति मिली और अब उनकी पृथ्वी पर वापसी का समय निकट आ गया है। मार्च के अंत तक उनकी वापसी का अनुमान है।

पृथ्वी पर लौटने का इंतजार

आईएसएस पर क्रू-9 और क्रू-10 की संयुक्त टीम ने अपने मिलन पर खुशी का इज़हार किया, जिसमें सुनीता विलियम्स की खुशी छलकी और वह अंतरिक्ष में बिताए गए अपने समय का समापन अच्छे से करने के लिए तैयार थीं। उनके लिए यह क्षण खुशी और जश्न से भरा था, क्योंकि पृथ्वी पर लौटने का पल अब बस कुछ ही दिनों की दूरी पर था।


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post