...
Sat. Nov 9th, 2024

BMW M 1000 XR: भारत में हुई लॉन्च, होने वाले है धांसू फीचर्स ओर ऑप्शन, जानें स्पेसिफिकेशन ओर किमत


New BMW M 1000 XR bike lounch : बीएमडब्ल्यू (BMW) कंपनी को कोन नहीं जानता, कंपनी अपने लक्झरी कार ओर सुपर बाइक के लिए पुरी दुनिया में जानी जाती है। हर किसी का सपना होता है की हो भी एक लक्झरीस कंपनी की गाडी को खरिदे ओर इसमे BMW कंपनी का नाम भी शामील है। अभी कंपनी ने अपने M सीरीज के तहत अपनी तीसरी बाइक लॉन्च की है वो भी भारतीय बाजार में, यह बाइक M सीरीज के तहत तीसरा मॉडल है जो पेश किया गया है। इस बाइक से पहले बीएमडब्ल्यू ने M 1000 RR और M 1000 R बाइक को भारतीय बाजार में उतारा गया था अब M 1000 XR bike आई गई है। यह बाइक मे आपको कही सारे फीचर्स ऑप्शन देखने को मिल जाएगे ओर इसका इंजन, डिजाइन ओर परफॉर्मन्स काफी बेहतरीन होने वाला है। चलिए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन ओर किमत।

BMW M 1000 XR लॉन्च हुई

बीएमडब्ल्यू कंपनी द्वारा M सिरीज के तहत 3 तिसरा मॉडल यांनी BMW M 1000 XR को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। अभी यह बाइक भारतीय बाजार में खरीदने के लिए कंपनी द्वारा उपलब्ध की गई है। अगर आप खरीद ना चाहते हे तो आप BMW के ऑफिशियल शोरूम पर जा सकते हैं।

BMW M 1000 XR स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन के लिए बाइक मे कही सारे फीचर्स ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमे एक फ्रंट व्हील कवर, इंटीग्रेटेड चेन गार्ड, साइड पैनल्स, इनर कवर कंपोनेंट्स ओर इग्नीशन कवर जैसे फीचर्स आपको देखने को मिल जाएगे। यह बाइक मे दो नई पेंट कलर दि गई है जिसमे लाइट व्हाइट कलर ओर ब्लैक स्टॉर्म मैटलिक कलर शामील है ओर साथ मे पेंट स्कीम और बार-एंड मिरर्स फीचर्स दिए गए हैं। इन सब के साथ ओर भी फीचर्स ऑप्शन दिए गए हैं जो नीचे टेबल मे देखने को मिल जाएगे।

पॉइंट्स वेरियंट्स
माइलेज 15 किमी प्रति लीटर
इंजन999 CC
टॉप स्पीड 280 किमी
टॉर्क जनरेट113 NM
वजनकिलोग्राम
गियर बॉक्स6 स्पीड
फ्युएल टॅंक कॅपॅसिटी 20 लीटर
कंट्रोल ऑप्शनYAS
चार्जिंग सॉकेटYAS
कलर ऑप्शन लाइट व्हाइट ओर ब्लैक स्टॉर्म मैटलिक
कीमत45 लाख

BMW M 1000 XR इंजन

पीछे की ओर बाईक मे टू साईड स्विंग आर्म ओर आगे उल्टा फोर्क सेटअप दिया गया है ओर साथ मे डायनेमिक डंपिंग कंट्रोल भी दिया गया है। बाईक के इंजन की बात करें तो इसमे 999 CC ओर M 1000 XR के साथ 198 BHP मिलकर 113 NM का टॉर्क जनरेट करता है। बाईक स्टार्ट करते ही केवल 3.2 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर घंटा पर आ जाती है ओर इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो 280 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज गती से चलने की क्षमता रखती है।

BMW M 1000 XR फीचर्स

यह बाइक को बनाने के लिए कार्बन फाइबर कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। बाईक मे इग्नीशन कवर, इनर कवर, एक फ्रंट व्हील कवर, रियर व्हील कवर ओर साइड पैनल्स कवर का इस्तेमाल किया गया है ओर इस सब से साथ बाइ डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर ऑप्शन दिया गया है। बाइक मे डायनेमिल ब्रेक कंट्रोल, ऑटोमेटिक हिल स्टार्ट कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल ओर न्यू जेनेरेशन ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कंट्रोल ऑप्शन दिए गए है। यह सब के साथ बाइक मे USB का चार्जिंग सॉकेट, पिट लेन लिमिटर, हीटेड ग्रिप्स, शिफ्ट असिस्टेंट प्रो, एडेप्टिव हेडलाइट्स ओर TPMS जैसे फीचर्स ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएगे। बाइक का कुल वजन 223 किलोग्राम होने वाला है।

BMW M 1000 XR डिजाइन

डिजाइन के लिए बाइक मे दो कलर दिए गए हैं जिसमे, लाइट व्हाइट ओर ब्लैक स्टॉर्म मैटलिक कलर शामील है। बाइक मे कलर के साथ डे-टाइम रनिंग लाइट्स, स्मोक्ड विंडस्क्रीन ओर स्पिलिट हेडलाइट्स जैसे डिजाइन दिए गए हैं। यह सब के साथ यह बाइक दो नई पेंट स्कीम के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध की गई है ओर साथ मे बार-एंड मिरर्स भी दिया गया है।

BMW M 1000 XR परफॉर्मन्स

यह बाइक केवल 3.2 सेकंड मे ही 0 से 100 किमी की स्पीड पकडणे मे सक्षम है, वही यह बाइक केवल 7.4 सेकंड मे 200 किमी की स्पीड पकडणे मे भी सक्षम है। वही इसकी टॉप-स्पीड की बात करें तो इस्कि टॉप स्पीड 280 किमी है। यह बाइक मे 999 CC का इंजन दिया गया है ओर इनलाइन 4 सिलेंडर भी दिया गया है ओर साथ मे यह बाइक मे 6 स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है। इसमे लिक्विड कूल्ड का इंजन दिया गया है जिसकी मदद से 201 PS की पावर मिलती है 12,750 rpm पर। ओर इसका टॉर्क जेनेरेट 113 Nm ओर 11,000 rpm पर होता हे। यह बाइक का माइलेज 15 किमी प्रति लीटर होने वाला है ओर इसकी फ्युएल टॅंक कॅपॅसिटी 20 लीटर की होने वाली है।

BMW M 1000 XR कीमत

यह बाइक भारतीय बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध की गई, जिनको भी यह बाइक लेने की इच्छा है वह BMW के ऑफिशियल शोरूम पर जाकर यह बाइक को खरीद सकते है। वही यह बाइक की कीमत की बात करें तो बीएमडब्ल्यू कंपनी द्वारा इसकी कीमत भारतीय बाजार मे एक्स शोरूम प्राइस 45 लाख रुपये रखी है।

यह भी पढे –

Bounce Infinity E1 EV Scooter: जल्द होगा लॉन्च, दमदार फीचर्स होने वाले है यह इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट मे, जाने स्पेसिफिकेशन ओर किंमत


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Aniket Solase

मेरा नाम Aniket Solase है, मेने B.com Graduate किया है, साथ ही ब्लोग वेबसाईट पर SEO भी करता हू। साथ ही Khabariindia.in का 50% partnerships holder हु और Content Strategy Head भी हु। मुझे शेयर बाजार, राजनिति और नौकरियां जैसे विषयों पर आर्टिकल बनाने में काफी रुची है।

Related Post

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.