...
Fri. Nov 8th, 2024

Tata Curvv EV : टाटा जल्द लॉन्च करेगी अपनी इलेक्ट्रिक कार, होने वाले है बेहतरीन फीचर्स ओर ऑप्शन, जाने स्पेसिफिकेशन ओर लॉन्च डेट


Tata Curvv EV upcoming car : टाटा कंपनी भारत में सबसे तेज मोटर वाहन कंपनी है जो भारतीय बाजार में अपने दमदार फीचर्स वाले कार को तेजी से उपलब्ध करवाती है। कंपनी अब पेट्रोल और डीजल कार के बजाये इलेक्ट्रिक कार को जादा इम्पॉर्टन्स दे रही हैं, क्यूकी भारतीय ग्राहको को बिते कुछ सालो मे इलेक्ट्रिक कार बेहद जादा पसंद आ रही हैं। इसी को देखते हुए अब टाटा कंपनी अपने एक ओर Tata Curvv EV इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं, यह एक इलेक्ट्रिक वाली कार होने वाली है जो चार्जिंग पर चलती है। यह कार को रोड टेस्ट के दौरान भी बोहोत बार देखा जा चुका है ईसी से अंदाजा लगा सकते हैं की यह लॉन्च होने के लिए पुरी तरह से तैयार की जा रही हैं। इसमे कही सारे बेहतरीन फीचर्स ओर ऑप्शन दिए गए हैं। चलिए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन ओर किमत।

Tata Curvv EV लॉन्च डेट

टाटा कंपनी यह इलेक्ट्रिक कार को 2024 जून के महीने मे लॉन्च करने वाली थी लेकीन अब यह समय को टाटा कंपनी द्वारा बढ़ाया गया है। अब इस इलेक्ट्रिक कार को दिवाली के समय मे लॉन्च किया जाने वाला है। इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च होने के बाद कंपनी यह वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल के मोडल रूप मे 2025 की शुरुआत मे ही लॉन्च करने वाली है एसी उम्मीद है।

Tata Curvv EV स्पेसिफिकेशन

यह इलेक्ट्रिक कार मे कही सारे फीचर्स दिए गए हैं जिसमे से ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, स्क्वायर्ड-ऑफ व्हील आर्चेस ओर टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे कही सारे फीचर्स देखने को मिल जाएगे। इसकी डिजाइन के लिए फ्रंट फेसिया के क्लैमशेल बोनट के नीचे स्प्लिट एलईडी हेडलैंप क्लस्टर दि गई है ओर साथ मे एलईडी लाइट ओर एम्बिएंट लाइटिंग ऑप्शन भी दिया गया है। यह सब के अलावा ओर भी फीचर्स दिए गए हैं जो नीचे टेबल मे है।

पॉइंट्स वेरियंट्स
कार इलेक्ट्रिक
ईंधन प्रकार चार्जिंग
रेंज500 किलोमीटर
बैट्रीYAS
सनरूफYAS
टचस्क्रीनYAS
कैमरा360 डिग्री
एयरबैग6
फीचर्सऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कैपेसिटिव कंट्रोल, लेवल-2 ADAS, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर
डिजाइनहैविली रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, स्क्वायर्ड ऑफ व्हील आर्चेस, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप क्लस्टर
किमत20 लाख के आसपास

Tata Curvv EV बैट्री पावर

बैट्री पैक की बात करें तो, यह इलेक्ट्रिक अपकमिंग कार मे हाई कैपेसिटी का बैट्री पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज मे ही कार को 500 किलोमीटर तक या उससे भी जादा की रेंज देने मे सक्षम है। यह जो इलेक्ट्रिक कार मोडल है जो EV एक्टी.ev प्लेटफार्म पर कंपनी द्वारा बेस्ड किया गया है ओर यह इसका दूसरा मोडल होने वाला है।

Tata Curvv EV फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, यह इलेक्ट्रिक कार मे कही सारे फीचर्स ऑप्शन दिए गए हैं जैसे की 360 डिग्री कैमरा सिस्टम चालू गाडी मे बाहर देखने के लिए पैनोरमिक सनरूफ ओर इसके अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कैपेसिटिव कंट्रोल, लेवल-2 ADAS, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर ओर एम्बिएंट लाइटिंग फीचर्स दिए गए हैं। कार मे छह एयरबैग ऑप्शन शामिल है ओर कार के इंटीरियर मे 12.3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले सिस्टम भी दिया गया है।

Tata Curvv EV डिजाइन

टाटा कंपनी द्वारा यह इलेक्ट्रिक कार मे डिजाइन को बरकरार के लिये कूप स्टाइल रूफ दिया गया है ओर बाकी विशेषताओं के लिये फुल विथ एलईडी टेल लैंप, अलॉय व्हील, बिग बूट ओर टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे डिजाइन फीचर्स देखने को मिल जाएगे। इस सब के अलावा कार मे हैविली रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड दि गई है, स्क्वायर्ड ऑफ व्हील आर्चेस ओर स्प्लिट एलईडी हेडलैंप क्लस्टर जैसे फीचर्स भी शामील है। साथ मे कार के फ्रंट फेसिया के बोनट के नीचे संपूर्ण चौड़ाई वाली एक एलईडी लाइट बार भी दिया गया है।

Tata Curvv EV परफॉर्मन्स

यह इलेक्ट्रिक कार की परफॉर्मन्स पर नजर डालें तो, यह कार सिर्फ एक सिंगल फुल चार्ज मे ही 500 से अधिक किलोमीटर की रेंज देने मे सक्षम है। वही टाटा मोटर्स कंपनी का यह इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार मे सालाना 80 हजार से जादा बेचना प्लान किया गया है। उम्मीद है की कंपनी बडी आसानी से कर भी ले ओर 2 हजार मंथली सेल का टारगेट भी लिया गया है।

Tata Curvv EV किमत

किमत की बात करें तो, कंपनी की तरफ यह इलेक्ट्रिक कार की किमत के बरे मे कोई भी जानकारी जानकारी को साझं नहीं किया गया है। लेकीन उम्मीद है की यह Tata Curvv EV इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में करीब 20 लाख रूपये तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता हैं, हालाकी किंमत जादा भी हो सकती है।

यह भी पढे –

BMW M 1000 XR: भारत में हुई लॉन्च, होने वाले है धांसू फीचर्स ओर ऑप्शन, जानें स्पेसिफिकेशन ओर किमत

Bounce Infinity E1 EV Scooter: जल्द होगा लॉन्च, दमदार फीचर्स होने वाले है यह इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट मे, जाने स्पेसिफिकेशन ओर किंमत


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Aniket Solase

मेरा नाम Aniket Solase है, मेने B.com Graduate किया है, साथ ही ब्लोग वेबसाईट पर SEO भी करता हू। साथ ही Khabariindia.in का 50% partnerships holder हु और Content Strategy Head भी हु। मुझे शेयर बाजार, राजनिति और नौकरियां जैसे विषयों पर आर्टिकल बनाने में काफी रुची है।

Related Post

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.