आज के दौर में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है कोई वीडियो देखता है तो कोई इंटरनेट पर सर्च करता है। वही आज के दौर में हर कोई Google पर जाकर कुछ न कुछ सर्च करता है ओर आज के टाईम मे गूगल पर सब कुछ उपलब्ध है। साल 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, 77.52% लोग गूगल पर विश्वास करते है। आज के समय मे गूगल पर कुछ भी सर्च किया जा सकता है लेकीन कुछ ऐसे भी चीजें है जिने गूगल पर सर्च करने से जेल हो सकती है ओर भारी जुर्माना भी देना पड सकता हैं।
अबॉर्शन
भारत में अबॉर्शन को लेकर मान्यता नहीं मिली है ओर बहुत सारे नियम ओर कानून बनाए गए। यह भारत में करना पुरी तरह से गैर कानूनी ओर इस विषय पर अगर आप Google पर सर्च करते हैं तो आपको जेल भी हो सकती है ओर भारी जुर्माना भी देना पड सकता हैं।
बम बनाने का प्रोसेस
बम बनाने का तरीका यह आतंकवादी ओर दहशतगर्द से संबंधित है। सभी को पता है की, बम आतंकवादी ओर दहशतगर्द इस्तेमाल करते हैं अपने मनसुबे को पुरा करने के लिए ओर कोई भी देश आतंकवादी को सपोर्ट नहीं करता। अगर आप Google पर यह विषय संबंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी के लिए सर्च करते हैं तो आप बडी मुसीबत मे फंस सकते हैं ओर आपको जेल भी हो सकती।
चाइल्ड पॉर्न
भारत में चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर मान्यता नहीं, यह भारत में करना पुरी तरह से गैर कानूनी है ओर इस पे भारत में बड़े सख्त कानून लगाए गए हैं। अगर आप इस विषय पर Google पर सर्च करते हैं तो आपके ऊपर पोस्को एक्ट 2012 के सेक्शन 14 के तहत 5 साल से लेकर 7 साल तक जेल भेजा जा सकता है।
पायरेटेड फिल्में
फिल्मों को पायरेटे करने को लेकर भारत में सख्त कानून बनाया गया है। अगर आप फिल्मों को पायरेटे करने या फिर काम करने की प्रक्रिया को लेकर या फिर इस विषय संबंधित Google पर सर्च करते हैं। तो आपको 3 साल की जेल हो सकती है ओर भारी जुर्माना भी लग सकता हैं।
पीड़िता की पहचान
सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार, छेड़छाड़ का शिकार हुई, दुर्व्यवहार ओर किसी भी केस मे फसी हुई पीड़िता का नाम, फोटो, पता या व्यक्तिगत जानकारी उजागर करना भारत में गैर कानूनी है। ऐसे में अगर आप ऐसा कुछ करते हैं ओर इस विषय पर Google पर सर्च करते हैं तो आपके ऊपर मुसीबत आ सकती है ओर जेल भी हो सकती है।
यह भी पढे –
Porsche ने 2020 में लॉन्च होने के बाद से बने टायकन मॉडलों के लिए वैश्विक रिकॉल जारी किया
अस्वीकरण : यह न्यूज वेबसाइट की जानकारी केवल सामान्य जानकारी के लिए है। हम किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत या व्यावसायिक सलाह नहीं देते हैं। यह वेबसाइट पर दी गई किसी भी प्रकार की जानकारी का उद्देश केवल जागरूक करना है। धन्यवाद