HSSC Constable Recruitment 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल के कुल 5600 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2024 से शुरु होगी ओर 24 सितंबर तक चलने वाली है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए 10 सितंबर के बाद ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जा सकते हैं।
पदों की संख्या
नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती मे पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के कुल 4000 पद शामिल किए गए हैं। वही महिला कांस्टेबल के 600 पद। इसके साथ ही पुरुष कांस्टेबल इंडियन रिजर्व बटालियन के कुल 1000 पद शामिल हैं। ऐसे कुल मिलाकर 5600 पदों पर भर्ती निकाली है।
योग्यता
उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय या संस्था से 10वी ओर 12वी पास की होनी चाहिए। हिंदी या संस्कृत भाषा का ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए ओर जादा से जादा 25 वर्ष तक। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उपरी आयु में छुट है।
आवेदन शुल्क
सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क पर छूट दि गई है। आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट, नॉलेज टेस्ट ओर फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।
सैलरी
सिलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से प्रति महिना 21,700 से लेकर 69,100 तक की सैलरी दि जाएगी।
यह भी पढे –
Sarkari Naukri: रेलवे में निकली कुल 4096 पदों पर भर्ती, 10वीं पास वालो के लिए शानदार मौका