Mushfiqur Rahim: इतिहास के पन्नों में अमर हुए मुशफिकुर रहीम। बांग्लादेश क्रिकेट टीम से मुशफिकुर रहीम पहले विदेशी जमीं पर टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उनके नाम पर विदेशी जमीं पर टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक 5 शतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने। रहीम से पहले यह रिकॉर्ड तमीम इकबाल के नाम दर्ज था, लेकीन अब यह मुशफिकुर रहीम के नाम हो गया है।
बांग्लादेश की तरफ से विदेशी जमीं पर टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड अब मुशफिकुर रहीम के नाम हो गया है। लेकीन सर्वाधिक शतक के साथ रहीम ने एक ओर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया बता दे की, वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम से इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
✨Spectacular 100👏
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 24, 2024
A landmark moment for Mushfiqur Rahim! He notches his 11th Test hundred, a patient innings of 200 balls against Pakistan in Rawalpindi. 💯
PC: PCB#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC25 pic.twitter.com/M9zhl4x4r4
37 वर्षीय मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तरफ से 2008 से लेकर अगस्त 2024 तक कुल 87 टेस्ट मैच खेले हैं ओर 5,773 रन बनाए हैं, वही 160 पारियों में 11 शतक लगाए हैं। वही मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 2005 से लेकर अगस्त 2024 तक कुल 462 मैच खेले हैं ओर इसी बीच 510 पारियों में लगभग 15,107 रन लगाए हैं।
यह भी पढे –
N Convention Center: अभिनेता नागार्जुन के एन कन्वेंशन सेंटर ध्वस्त किया गया