थलापति विजय ने अभी हाल में अपनी राजनीतिक राजनीति गतिविधियां बढ़ाते हुए तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) का पहला राजनीतिक सम्मेलन आयोजित किया गया है, जो 27 अक्टूबर की शाम को तमिलनाडु के विक्रवंडी, विलुप्पुरम जिले में आयोजित किया गया है। यह राज्य सम्मेलन में विजय अपना पहला राजनीतिक भाषण देगे।
बता दें कि, विजय की पार्टी का यह पहला राज्य सम्मेलन है लेकिन उनकी पार्टी बाकी पार्टियों की तरह शुरुवाती से काम कर रही है। वही यह सम्मेलन विलुप्पुरम जिले के विक्रवंडी में चेन्नई-त्रिची नेशनल हाईवे पर लगभग 83 से 85 एकड़ जमीन पर होगा और इसका मंच लगभग 29 फीट से अधिक ऊंचा है।
थलापति विजय ने 2 फरवरी, 2024 को तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के गठन की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने 22 अगस्त, 2024 को चेन्नई के पार्टी मुख्यालय में TVK पार्टी का झंडा और गान लॉन्च किया था। ओर अब विजय की पार्टी का पहला राजनीतिक सम्मेलन आयोजित किया गया है।
थलापति विजय के तमिलगा वेत्री कझगम पार्टी के सम्मेलन को राजनीतिक क्षेत्र में उनकी शुरुआत के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। उनकी तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) पार्टी ने तमिलनाडु के मुद्दों पर ध्यान देने और लोगो के लिए काम करने का संकल्प व्यक्त किया है। विजय की पार्टी का पहला सम्मेलन का आयोजन दिखाता है कि, अब विजय राजनीति में ध्यान देना चाहते हैं और उनकी पार्टी को आगे बढ़ाना चाहते।
यह भी पढें –
Cyclone Dana: चक्रवात ‘दाना’ का स्तर घटा, ओडिशा-पश्चिम बंगाल पर खतरे का तूफान कम हो गया