नए CEC की नियुक्ति से RAHUL GANDHI नाराज – कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा है कि हमें पता था कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक ऐसा चयन पैनल है जो नेता प्रतिपक्ष की मांग को नकारते हुए CEC के रूप में अपनी पसंद का चयन करेगा|
लोकसभा में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर तीन सदस्यों की टीम में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भी शामिल हुए| इन सदस्यों की टीम की अध्यक्षता पीएम मोदी कर रहे थे और उनके साथ तीसरे सदस्य के रूप में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल थे और नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गाँधी उपस्थित थे|
लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह के बैठक के साथ राहुल गाँधी ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को टालने को लेकर मांग की| जिसमे उन्होंने इसे तब तक टालने के लिए कहा जब तक चुनाव की कमेटी में चीफ जस्टिस के सदस्यों में शामिल होने के सवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट से अंतिम फैसला नहीं आ जाता है|
पिछले साल केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर तीन सदस्यों के कमेटी से चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया को बाहर कर दिया था| इसी बात को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी आपत्ति जाता रहे है|

नए कानून के आधार पर मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के पैनल में तीन सदस्य होंगे| इन तीन सदस्य की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे और बाकि एक सदस्य के रूप में नेता प्रतिपक्ष और लोकसभा के कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रधानमंत्री द्वारा नामित दो अन्य सदस्य होंगे|
इस बैठक के कुछ ही देर बाद कानून मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसमे राष्ट्रपति के द्वारा 1988 के आईएएस ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त और 1989 आईएएस विवेक जोशी को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया|