Thu. Mar 13th, 2025

Ranveer Allahbadia का पासपोर्ट होगा जब्त, India got talent शो पर कोर्ट ने लगाई रोक


सुप्रीम कोर्ट ने youtuber रणवीर इलाहाबादिया , समय रैना और अपूर्व मुखीजा को किसी भी शो में जाने पर रोक लगा दी है, यह फैसला तब आया जब रणवीर नेअपने ऊपर लगे सभी राज्यों के आरोप को एक साथ जोड़ने बात कही|

 

रणवीर इलाहाबादिया पर कॉमेडियन समय रैना के शो में पेरेंटिंग सेक्स को लेकर भद्दा मजाक करने से उनके ऊपर कई मामले दर्ज हुए थे| लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आदेशों में उन्हें बाकी सभी केसो से राहत दे दी है | और अब उनके ऊपर कोई केस दर्ज नहीं होगा|  लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनके पासपोर्ट को थाने में जमा कराने को कहा है| और बिना परमिशन के विदेश नहीं जाने को भी कहा है|

 

रणवीर इलाहाबादिया काफी समय से चर्चा में बने हुए है,लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा है,कि लोकप्रियता हासिल करने के लिए अश्लील भाषा का प्रयोग करना सही नहीं हो सकता है| जस्टिस सूर्यकान्त और जस्टिस कोटीस्वर सिंह ने कोर्ट में वकीलों से कहा कि क्या आपके क्लाइंट अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रहे है, यह बात आप लोगो ठीक लगती है| क्या यह अश्लीलता कि सीमा है या गैर जिम्मेदारी की हद है |

    


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post