IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला आज, दुबई में होगी भारत–पाकिस्तान की ‘क्रिकेट जंग‘ – आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। दुबई के मैदान पर होने वाली इस जंग का सभी को बेसब्री से इंतजार था।
हाई–वोल्टेज मुकाबला
आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे रोमांचक और हाई–वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा जिसमे भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर कड़ी टक्कर होगी।भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से मैच की शुरूआत होगी । जीत के साथ आगाज करने वाली रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का जोश हाई है। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इंडियन टीम अब रविवार को लगातार दूसरी विजय प्राप्त कर सेमीफाइनल पर अपना दावा बुलंद करना चाहेगी ।
दोनों टीमों ने कस ली है कमर
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से करारी शिकस्त मिली थी। पाकिस्तान हर कीमत पर इस मैच को जीतना चाहेगा क्योंकि इस मैच को हारने के बाद पाकिस्तान की टूर्नामेंट में राह मुश्किल हो सकती है। बांग्लादेश के सामने 41 रन की पारी खेलने वाले हिटमैन रोहित शर्मा फार्म में लौट चुके हैं।फैंस को उम्मीद है की विराट का बल्ला भी इस बार कमाल दिखाएगा। शुभमन गिल ने पिछले मैच में शतक लगाया था। मोहम्मद शमी की गेंद की धार भी पाकिस्तानी बैटिंग लाइनप के लिए चिंता का सबब बन सकती है। फखर जमां के चोटिल होने के कारण वो चैंपिंयंस ट्राफी से बाहर हो चुके हैं। बाबर आजम की खराब फार्म भी पाकिस्तान के लिए चिंता का कारण बन सकती है।
शुभमन गिल ने कहा भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण
भारतीय टीम अगर यह मैच जीतती है तो पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी से विदाई लगभग तय हो जाएगी। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा कांटे का रहा है, अक्सर मैच आखिरी ओवर तक जाता है, ऐसे में किसकी जीत होगी यह अनुमान लगाना क्रिकेट पंडितों के लिए आसान नहीं है। जब शुभमन गिल से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “भारत–पाकिस्तान का मुकाबला बड़ा होता है, लेकिन भारत के लिए पाकिस्तान को हराना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतना बड़ी बात है।”