तेलंगाना टनल हादसा–झारखंड, यूपी, जम्मू कश्मीर और पंजाब के मजदूर फंसे – तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में निर्माणाधीन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह गया था जिसमे 8 कर्मवारी फंस गए थे। NDRD-SDRF इन्हें सकुशल बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।
अंदर जाना है मुश्किल, सभी रास्ते हैं बंद
एसडीआरएफ के अधिकारी के अनुसार सुरंग के अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं है। छत ढह जाने के कारण अंदर जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है साथ ही घुटनों तक कीचड़ भी भरा हुआ है।एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य बचाव दल, सिंगरेनी कोलियरीज के अधिकारियों के साथ सुरंग के ढह चुके हिस्से का निरीक्षण करने के बाद वापस लौट गए।
कैसे हुआ हादसा
टनल बोरिंग मशीन के साथ शनिवार सुबह 50 से अधिक लोग सुरंग के अंदर करीब 13 किलोमीटर तक चले गए थे। पानी के तेज बहाव के कारण सुरंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिसके कारण मशीन के आगे चल रहे 2 इंजीनियर और छह मजदूर वहीं फंस गए, जबकि 42 कर्मचारी सुरंग से बाहर निकालने में कामयाब रहे।
सरकार की ओर से किए गए ये इंतजाम
मामले में नागरकुरनूल से कांग्रेस सांसद मल्लू रवि ने बताया कि, एनडीआरएफ हैदराबाद से 145, एसडीआरएफ से 120 लोग लगातार बचाव कार्य कर रहे हैं। सुरंग के अंदर ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। पानी निकालने के लिए 100 एचपी का पंप आ रहा है और 250 केवी का बड़ा जनरेटर भी लाया जा रहा है। अंदर फंसे लोगों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
टनल में फंसे 8 लोगों में से – 4 झारखंड, दो UP और एक–एक पंजाब और जम्मू–कश्मीर से
टनल में फंसे लोगों में मनोज कुमार (UP), श्री निवास (UP), संदीप साहू (झारखंड), जगता (झारखंड), संतोष साहू (झारखंड), अनुज साहू ( झारखंड), सन्नी सिंह ( जम्मू–कश्मीर), गुरप्रीत सिंह ( पंजाब), हैं। इन्हें सकुशल बाहर निकालने के लिए बचाव दल लगातार कार्य कर रहे हैं।