आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा से विधायक आतिशी को दिल्ली विधानसभा के लिए नेता विपक्ष चुना गया है।

–केजरीवाल की भी है सहमति
आम आदमी पार्टी की पार्टी मुख्यालय पर आयोजित बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगा दी गई है। बैठक के नतीजों के अनुसार दिल्ली की पूर्व सीएम और कालकाजी विधानसभा की विधायक आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी भी इस बैठक में सम्मिलित रहे।
–गोपाल राय ने किया ऐलान
पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में सभी विधायकों द्वारा सर्वसम्मति से आतिशी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आतिशी नेता विपक्ष की भूमिका निभाएंगी और सत्ता पक्ष को घेरने का पूरा प्रयास करेंगी। दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि “आतिशी जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। उनपर नेता प्रतिपक्ष होने के नाते केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामों की रक्षा करना और BJP द्वारा जनता से किए वादों को पूरा करवाने की जिम्मेदारी होगी।”
–“दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये दिलवा कर रहूँगी”
आतिशी ने राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल और सभी विधायकों को धन्यवाद दिया और कहा- ” मैं, AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल जी और सभी विधायकों का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया है। BJP ने जो भी वादे किए, विपक्ष के नाते हम उन सभी वादों को पूरा करवाने की जिम्मेदारी निभायेंगे। महिलाओं से वादा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो पहली कैबिनेट मीटिंग में ही उन्हें ₹2,500/महीने देने की गारंटी दी थी, वो हम उन्हें दिलवा कर रहेंगे।