Thu. Mar 13th, 2025

आजम खान के परिवार के लिए खुशखबरी का दिन, अब्दुल्ला आजम 17 महीने बाद हुए जेल से रिहा, अखिलेश ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया


समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे आज जेल से रिहा हो गए हैं। 17 महीनों से हरदोई जेल में बंद थे अब्दुल्ला।

ajam khan

रामपुर से हरदोई तक के समर्थकों का उमड़ा हुजूम 

समाजवादी पार्टी के नेता, पूर्व मंत्री रहे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान 17 महीनों तक जेल में बिताने के बाद हरदोई जेल से रिहा हो चुके हैं। दोपहर करीब 12 बजे उनके स्वागत के लिए समाजवादी पार्टी के नेता और उनके समर्थक उमड़ पड़े।

रुचि वीरा ने भी किया स्वागत 

मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा भी अब्दुल्ला आजम खान को लेने पहुंची। उन्होंने कहा कि ‘हमें हमेशा से न्यायपालिका पर भरोसा था और आगे भी रहेगा। आज न्याय हुआ है और हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी न्याय होगा।’

सफेद कुर्ते और लंबी चोटी में दिखे अब्दुल्ला 

अब्दुल्ला जब जेल से बाहर आए तब वह सफेद कुर्ता पयजामा और काली सदरी पहने हुए थे। बढ़े बालों की चोटी बांध रखी थी। उन्होंने कार की खिड़की पर खड़े होकर समर्थकों का अभिवादन भी किया।

क्या था पूरा मामला?

अब्दुल्ला आजम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है,  मगर रामपुर कोर्ट में उनके खिलाफ शत्रु संपत्ति का केस चल रहा था. इसी वजह से उनकी जेल से रिहाई नाही हो पा रही थी। रामपुर पुलिस ने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ 2 नई धाराएं जोड़ने की अपील भी की थी. मगर कोर्ट ने रामपुर पुलिस की अपील को खारिज कर दिया था।

अखिलेश ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

सपा सुप्रीमो अखिलेश ने अब्दुल्ला की रिहाई के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। खबर लिखे जाने तक अखिलेश यादव का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था। साथ ही अब्दुल्ला के आगमन पर रामपुर के मौजूदा सांसद भी नदारद दिखे।


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post