Thu. Mar 13th, 2025

बिहार Politics: पप्पू यादव ने ऊंट और गधे से किसकी करी तुलना, कहा कांग्रेस के बिना भाजपा को हराना है मुश्किल


इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसी दौरान सियासी बयानबाजी का दौर भी तेज हो चुका है। इसी क्रम में बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस और RJD गठबंधन को लेकर बाद बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि एक ऊंट है तो दूसरा गधा।

बिहार Politics पप्पू यादव ने ऊंट और गधे से किसकी करी तुलना
बिहार Politics पप्पू यादव ने ऊंट और गधे से किसकी करी तुलना

कांग्रेस नहीं तोड़ती है गठबंधन 

बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों ने पप्पू यादव से जब पूछा कि विधानसभा चुनाव से पहले ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार में चलेगी तो बस लालू यादव की ही चलेगी। इसके जवाब में पप्पू यादव ने कहा कि “ऐसा कौन कह रहा है? लालू यादव मेरे सम्मानित नेता हैं, मगर कांग्रेस के बिना भाजपा को हराना मुश्किल है। गठबंधन है और कांग्रेस अपनी ओर से गठबंधन नहीं तोड़ती है। लालू यादव का सम्मान है तो कांग्रेस का भी सम्मान है। मुझे लगता है कि बिहार की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी होगी।”

ऊंट बैठियो जाए तो गधा से ऊंचा होता है

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस को ऊंट बताते हुए कहा कि “ऊंट बैठियो जाए तो गधा से ऊंचा होता है।” उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव की अपनी पार्टी है। कांग्रेस के लीडर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं और कांग्रेस के बगैर बीजेपी को चुनाव में हराना मुश्किल है।

बिहार चुनाव को लेकर सीरियस है कांग्रेस 

बिहार चुनाव में वैसे तो अभी काफी समय है मगर फिर भी कांग्रेस अपनी सक्रियता बिहार की जमीन पर बनाए हुई है। अखिलेश प्रसाद सिंह हों या अल्का लांबा पार्टी के दिग्गज नेता अभी से ग्राउन्ड पर नजर आने लगे हैं। कांग्रेस चाहती है कि उसकी सुस्त पार्टी वाली छवि टूटे जिससे महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस अपना मजबूत दावा ठोक सके।

– ‘गिव रिस्पेक्ट एंड टेक रिस्पेक्ट।‘ 

बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की अटकलों के प्रश्न पर पप्पू यादव ने कहा कि ये मुझे नहीं पता है। गठबंधन है और कांग्रेस अपने तरफ से गठबंधन नहीं तोड़ती है। कांग्रेस का कम आंका गया। उन्होंने अंग्रेजी की एक कहावत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैं कह रहा हूं ‘गिव रिस्पेक्ट एंड टेक रिस्पेक्ट।’


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post