संभल CO के बयान पर सियासी घमासान: अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा – उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ अनुज चौधरी के होली को लेकर दिए बयान पर बवाल मच गया है। उनके बयान को लेकर विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है।
अखिलेश यादव का भाजपा और प्रशासन पर निशाना
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीओ अनुज चौधरी के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को होली और ईद के गले मिलने में समानता देखनी चाहिए, अगर वही नकारात्मक बयान देंगे, तो भाजपा के शासन में सौहार्द कैसे बना रहेगा? सपा अध्यक्ष ने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर अधिकारी ही इस तरह की बातें करेंगे, तो समाज में भाईचारा कैसे रहेगा?

रामगोपाल यादव की तीखी प्रतिक्रिया
सपा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने भी इस मामले पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने सीओ अनुज चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे पहले भी विवादों में रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब सत्ता परिवर्तन होगा, तो ऐसे अधिकारी जेल में होंगे।
क्या है पूरा विवाद?
दरअसल, इस बार होली शुक्रवार को पड़ रही है, जिस दिन जुमे की नमाज भी होती है। इसी संदर्भ में संभल के सीओ अनुज चौधरी ने बयान दिया कि “जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार आती है। अगर मुस्लिम समुदाय को लगता है कि होली के रंगों से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा, तो वे उस दिन घर से बाहर न निकलें।” उनके इस बयान के बाद विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठनों ने कड़ा विरोध जताया।
भाजपा सरकार पर विपक्ष का हमला
इस मामले को लेकर विपक्ष ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा है। सपा ने आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में प्रशासनिक अधिकारी भेदभावपूर्ण बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे समाज में नफरत फैलाने की कोशिश हो रही है। विपक्ष का कहना है कि ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि प्रशासन की निष्पक्षता बनी रहे।
संभल में उठे इस विवाद ने सियासी रंग ले लिया है, और अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।