
Anju Joseph and Aditya Parameswaran marriage: मलयालम सिंगर अंजू जोसेफ ने आदित्य परमेश्वर के साथ नई जिंदगी की शुरुआत की है। बता दे कि, अंजू और आदित्य ने शुक्रवार को अलाप्पुझा रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी कर ली है। यह एक कोर्ट मैरिज शादी हैं, जिसकी तस्वीरें सिंगर अंजू जोसेफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं और यह उनकी दुसरी शादी है।
सिंगर अंजू जोसेफ ने अपने पहले विवाह में 5 साल का समय बिताया था, लेकिन कुछ निजी कारणों की वजह से संबंध समाप्त हो गया था। अंजू ने अपने पहले तलाक को लेकर कहा था कि यह एक कठिन दौर था, लेकिन उन्होंने अपने पहले विवाह से तलाक के बाद जीवन में आगे बढ़ने का फैसला किया था और अब उन्होंने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की हैं दुसरी शादी के रुप में।
मलयालम सिंगर Anju Joseph ने आदित्य परमेश्वर के सात शादी करने के बाद उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें साझा की। उन्होंने शादी की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि, ‘अभी-अभी मेरी अमेज़न ग्रीन फॉरेस्ट से शादी हुई है! @adithya.parameswaran परिवार और दोस्तों के साथ यह कितना मजेदार दिन था! अपने लोगों के लिए आभारी हूँ।
अब दोनों की शादी होने के बाद, प्रशंसकों ने उनके शादी के तस्वीरों को बहुत पसंद किया और साथ में शादी की बधाई भी दि। उनके प्रशंसक उन दोनों के लिए खुश हैं और बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढें –
Naga Chaitanya और Shobhita Dhulipala की शादी: भारतीय संस्कृति से सजी होगी खास रस्में