Mon. Feb 10th, 2025

AP DSC 2024 Update: मेगा डीएससी परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम जारी हो गया


AP DSC 2024 Update: आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने एपी मेगा डीएससी अधिसूचना का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। बता दें कि, सरकार ने अपले ही बयान दिया था कि अपरिहार्य कारणों से डीएससी अधिसूचना जारी करने में देरी होगी। जो उम्मीदवार पाठ्यक्रम का इंतजार कर रहे थे अब पाठ्यक्रम उपलब्ध करा दिया गया है।

आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया है, जो उम्मीदवार एपी मेगा डीएससी अधिसूचना का इंतजार कर रहे अब उनको इंतजार करने की जरूरत नहीं है। अधिसूचना जारी करने में अपरिहार्य देरी के कारण उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शुरू करने में और अधिक समय लग गया लेकिन अब मेगा डीएससी 2024 परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है।

बता दें कि, मेगा डीएससी 2024 पाठ्यक्रम 27 नवंबर को सुबह के 4 बजे से आधिकारिक एपी डीएससी वेबसाइट https://apdsc2024.apcfss.in/ पर उपलब्ध हो गया है, इस पाठ्यक्रम को आप डाउनलोड करके पीडीएफ फाइल में सेव कर सकते है। इस कदम का उद्देश्य उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना जारी होने से पहले अध्ययन करने के लिए पर्याप्त समय देना है, जिससे उम्मीदवार पहले से अधिक तैयार हो सके।

यह भी पढें –

Mukesh Verma ने रची परिवार की खौफनाक हत्या की साजिश


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post