Wed. Mar 12th, 2025

औरंगजेब की तारीफ के बाद सपा नेता अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से किया गया निलंबित


मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी अब महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया है। अबू आजमी के खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।

auarangjeb ki tarif me abu ajami ko kiya gaya nilambit

औरंगजेब निर्दयी नहीं था 

औरंगजेब की तारीफ करने पर समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी को विधानसभा से सस्पेंड कर दिया है। महाराष्ट्र में आजमी के बयान पर भाजपा और शिवसेना दोनों उन्हे घे रही थी। याहही नहीं अबू आजमी के खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज की गई हैं और बुधवार को आजमी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई। अबू आजमी मुंबई की मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। आजमी ने कहा था कि औरंगजेब निर्दयी शासक नहीं था, उनके बयान के तूल पकड़ने पर उन्होंने अपने बयान के पीछे इतिहासकारों का हवाला देते हुए माफी भी मांगी थी।

क्या था अबू आजमी का बयान?

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और बर्मा (म्यांमार) तक पहुंच गई थी. हमारा जीडीपी 24 प्रतिशत था और भारत को औरंगजेब के शासन के दौरान सोने की चिड़िया कहा जाता था।मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं। औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी। औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया, औरंगजेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया जा रहा है।’’

छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ नहीं बोल सकता हूँ मैं 

विवाद बढ़ने पर अबू आसिम आजमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है। औरंगजेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है, जो इतिहासकारों और लेखकों ने कहा है। मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरुषों के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है. लेकिन, फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं।


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post