Wed. Mar 12th, 2025

भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत, बधाइयों का लगा तांता, जानिए अमित शाह-योगी और राहुल ने क्या कहा:


चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए मैच में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है । इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया को मिलने वाली बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

bharat ki pakistan par atijaskik jeet
bharat ki pakistan par atihaskik jeet

अमित शाह ने आगे के मैच की भी दी शुभकामनाएं 

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया कि ‘टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा। आप सभी ने दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरकर सभी को गौरवान्वित किया है। आगामी मैचों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

राहुल गांधी ने कहा टीमवर्क मास्टरकलास रहा

लोकसभा मे नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट शेयर की और कहा कि यह एक अभूतपूर्व विजय है। उन्होंने कोहली के शतक की तारीफ भी करी। उन्होंने कहा कि यह शानदार विजय उन सभी देशवासियों के लिए अनूठा क्षण है जिनका दिल क्रिकेट के लिए धड़कता है।

योगी ने कहा ये विराट विजयहै 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत पाकिस्तान मैच मे भारत को मिली जीत को ‘विराट विजय’ का नाम दिया और एक्स पर पोस्ट किया-“भारत वासियों एवं टीम इंडिया को ‘विराट’ विजय की हार्दिक बधाई! जय हिंद”

शशि थरूर ने बताया मैं भावुक हूँ 

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा-“मैंने पिछले 15 वर्षों में हमेशा ये चाहा है कि विराट कोहली शतक बनाएं। मगर आज वह शतक बनाने के पूरी तरह से हकदार थे, ऐसा बहुत कम ही होता है मगर आज उन्हे शतक बनाते देखना मेरे लिए बेहद जज्बाती और भावुक करने वाला क्षण था।


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post