Thu. Mar 13th, 2025

भारत को दिए जाने वाले USAID फंड के खिलाफ क्यों हैं डोनाल्ड ट्रम्प? जानिए क्या है 21 मिलियन डॉलर का मसला?


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दी जाने वाली USAID फंड रोकने के फैसले को सही बताया है, जानें अमेरिका के प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप आखिर इस सहायता  राशि के विरोध में क्यों हैं?

donald trump

ट्रम्प ने रोक दी भारत को हो रही फंडिंग 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर भारत को यूएसएआईडी फंडिंग (USAID Funding) रोकने के अपने फैसले को सही ठहराया है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है, भारत के पास पहले से ही काफी पैसा है ऐसे में भारत को फंडिंग देने का कोई मतलब नहीं है।

आखिर क्या होता है USAID जिस पर हो रहा है विवाद?

यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) एक संस्था है जो विश्व के देशों की मानवीय आधार पर सहायता करती है। इसके द्वारा अनिवार्य मतदान प्रतिशत को प्रोत्साहित करने समेत लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रियाओं के लिए सहायता राशि आवंटित की जाती है। इस संगठन की जिम्मेदारी अब टेसला समूह के मालिक एलोन मस्क के पास है और ट्रम्प व मस्क का मानना है कि अमेरिकी टैक्सपेयर का पैसा फालतू खर्चों में बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए।

ट्रंप क्यों लगा रहे हैं इस फंडिंग पर रोक?

डोनाल्ड ट्रम्प का मानना है कि यूएसएआईडी फंडिंग (USAID Funding) के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और अमेरिकी पैसा ऐसी जगहों पर खर्च हुआ है जहां खर्च करने का कोई औचित्य नहीं था। ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ अर्थात अमेरिका को फिर से महान बनाने वाला ट्रम्प का चुनावी कैम्पेन अमेरिकी नागरिकों को बेहद पसंद आया था और ट्रम्प ने वादा किया था कि वो फिजूलखर्ची पर लगाम लगाएंगे और अमेरिकी टैक्सपेयर्स का पैसा अमेरिका की बेहतरी में खर्च किया जाएगा।


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post