Thu. Mar 13th, 2025

बिहार में BPSC एग्जाम पर फिर बवाल


बिहार में BPSC एग्जाम पर फिर बवाल – पटना में बीपीएससी की 70वी पीटी परीक्षा को रद्द कर दुबारा परीक्षा कराने को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे है और साथ में खान सर भी बच्चो के लिए प्रदर्शन कर रहे है| इस मामले में 13 दिसम्बर और 4 जनवरी को हुई परीक्षा को निरस्त करने के लिए मांग हो रही है और यह मामला पटना हाई कोर्ट में चल रहा है| इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी

बिहार लोक सेवा आयोग (bpsc) की 70 वी पीटी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दुबारा से परीक्षा कराने को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे है और साथ में कोचिंग संस्थान चलाने वाले खान सर भी प्रदर्शन कर रहे है| खान सर सैकड़ो छात्रों के साथ में सड़क पर उतर आये है| परीक्षा को नियमित रूप न कराने को लेकर प्रदर्शन के लिए छात्र पटना के गर्दनीबाग पहुंच रहे है| और अभ्यर्थी पीटी की परीक्षा 13 दिसम्बर और 4 जनवरी हई थी, जिसे रद्द करने की मांग कर रहे है| ये आंदोलन 62 दिनों से चल रहा है| इस आंदोलन को राहुल गांधी और चिराग पासवन जैसे बड़े नेता भी समर्थन  दे रहे है| कोचिंग संस्थान के शिक्षक और छात्र आंदोलन में शामिल हो रहे है

धांधली के बारे में सभी को पता

पटना में कोचिंग सस्थान संचालक खान सर ने चेतावनी भरे लहजो में कहा है,कि अगर रिएग्जाम कराया जाता है,तो इसमें सबसे ज्यादा फायदा सरकार को ही होगा| उन्हें चुनाव में गुस्सा नहीं झेलना पडेगा| धांधली तो हुई है यह सभी को पता है| प्रशासन से भी सहयोग की अपील है|

उन्होंने ने कहा कि अब सरकार को रिएग्जाम कराना पड़ेगा,यह सरकार के हिट में है| बहुत बड़े पैमाने पर इसमें धांधली हुई है| अगर ऐसा नहीं होता तो हमलोग यहाँ नहीं होते| हमलोग कोई गुंडा मवाली नहीं है,इसलिए पुलिस हमलोगो को नहीं रोकेगी| बच्चो के लिए जो करना है करेंगे और बचो की लड़ाई लड़ेंगे|

पटना हाई कोर्ट में 28 फरवरी को सुनवाई

बीपीएससी पीटी परीक्षा का मामला पटना हाई कोर्ट में चल रहा है| परीक्षा रद्द करने और दुबारा परीक्षा कराने को लेकर पप्पू यादव और प्रशांत किशोर ने हाई कोर्ट में याचिका दर्ज की है| पटना प्रशासन प्रदर्शन कर रहे छात्रों से दायर किये गए याचिका को वापस लेने की बात कर रहे है| इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 28 फरवरी को होनी है| इस आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए कोचिंग संस्थानों को शिक्षको और तैयारी कर रहे छात्रों को जुटाया जा रहा है| चुनाव को देखते हुए दबाव बनाया जा रहा है| इस आंदोलन में फेल हुए छात्रों और तैयारी कर रहे छात्रों के साथ बड़ी संख्या में महिलाये भी शामिल हो रही है|


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post