...
Wed. Nov 6th, 2024

Birla Mandir: बिरला मंदिर बचाओ संघर्ष जारी है, मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है


Birla Mandir News: बिरला मंदिर जमीन का मामला रुक ही नहीं रहा है, मंगलवार को जमीन के सौदे के विरोध में बिरला मंदिर बचाओ संघर्ष जारी रहा। वहा संस्थाओं के लोगों ने रोष व्यक्त किया वही बजरंग दल की तरफ से हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने से वहा विधायक रमेश गुप्ता भी आए।

व्हाटसएप पर मैसेज जारी

यह मामले को लेकर संबंधित ट्रस्ट ने व्हाटसएप पर मैसेज जारी किया, जिसमे कहा गया की जिन महिला के नाम का जिक्र 66 गज से 1019 गज जमीन लिए किया जा रहा है, उस व्यक्ती की यह जमीन वापस ली जा रही हैं ओर साथ मे कहा की संबंधित जमीन पर दुकानों के प्लाॅट ओर व्यावसायिक प्रयोग से स्पष्ट इनकार करने का दावा किया है।

बता दे की, शिवरात्रि ओर कांवड़ यात्राओं के चलते अब 2 अगस्त के बाद महापंचायत होनी है ओर इसमे यह मामले को लेकर फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढे –

Venezuela election: विवादित वोट में वेनेजुएला के मादुरो को विजेता घोषित किया गया


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.