Bounce Infinity E1 EV Scooter : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर हो या इलेक्ट्रिक बाइक या फिर इलेक्ट्रिक कार हो, अब भारतीय जनता आज के समय मे इलेक्ट्रिक गाडीयो को काफी जादा पसंद कर रही हैं। आपको बता दे की, बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता बाउंस कंपनी अब अपने मौजुदा Bounce Infinity E1 EV Scooter के नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च कर सकती है। यह नए वेरिएंट का नाम Infinity E1 EV Scooter हो सकता हैं। आपको बता दे की बाउंस कंपनी ने पेहले ही अपने बाउंस इन्फिनिटी E1X EV स्कूटर को लॉन्च किया हुवा अब कंपनी इसके नए वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है। यह नए वेरिएंट मे मौजूदा स्कूटर से काफी जादा फीचर्स होने वाले है। अगर आप यह स्कूटर लेने को सोच रहे हैं तो निचे स्पेसिफिकेशन संबंधित जानकारी को जरूर पढे।
Bounce Infinity E1 EV Scooter लॉन्च डेट
बाउंस कंपनी द्वारा यह इलेक्ट्रिक की लॉन्च डेट को लेकर कोइ आधिकारिक तौर जानकारी नहीं दि गई है। लेकीन कंपनी अभी भी यह स्कूटर को लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है की कंपनी इस साल के अंत तक या फिर 2025 के शूरुवाती मे लॉन्च कर सकती है।
Bounce Infinity E1 EV Scooter स्पेसिफिकेशन
यह नए वेरिएंट मे कंपनी द्वारा का फी सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे की रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल ओर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे ओर भी फीचर्स ऑप्शन दिए गए हैं। यह नए वेरिएंट मे 2.09kWh क्षमता वाली बडी लिथियम आयन बैटरी दि जा सकती है ओर गोल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट दिया गया है जो स्कूटर की डिजाइन को बरकरार रखता है। यह नए वेरिएंट स्कूटर मे आपको बोहोत सारे फीचर्स ओर व्हरायटी ऑप्शन देखने को मिल जाएगे।
पॉइंट्स | वेरियंट्स |
स्कूटर | इलेक्ट्रिक |
ईंधन प्रकार | चार्जिंग |
बैटरी | 2.09kWh |
रेंज | 85 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 46.3 किलोमीटर प्रति घंटा |
मोटर | 1.67kw BLDC |
किमत | 1.09 लाख रुपये से जादा |
फीचर्स | क्रूज कंट्रोल मोड, टो अलर्ट मोड, रिवर्स मोड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर |
डिजाइन | स्टाइलिश अलॉय व्हील, फ्लश फिटिंग फुट पेग्स ओर सर्कल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट |
तकनिक | ट्रॅक मोड ओर स्मार्ट ऐप |
कनेक्टिव्हिटी | ब्लूटूथ |
Bounce Infinity E1 EV Scooter इंजन
इंजन की बात करें तो, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में बाकी स्कूटर के मुकाबले ओर इसके मौजूदा स्कूटर के तुलना में बड़ी क्षमता वाली मोटर दि गई है जो की यह 1.67kw BLDC मोटर होने वाली है। यह सब के अलावा मौजूदा मॉडल से बेहतर बैटरी पैक होने वाला है जो 85 किलोमीटर की रेंज की क्षमता रखता है।
Bounce Infinity E1 EV Scooter फीचर्स
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो यह मोडल में फीचर्स के तौर पर क्रूज कंट्रोल मोड, टो अलर्ट मोड, रिवर्स मोड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ओर ब्लूटूथ कनेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन सब के अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्रॅक मोड ओर एक स्मार्ट ऐप का इस्तमाल किया गया है जो ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जाता है, इसके बोहोत सारे फायदे है जैसे की डेटा इन्फॉर्मेशन, वायरलेस कनेक्टिव्हिटी, डेटा सिंक्रनाइज़ेशन ओर बैटरी की बचत जैसे फायदे हो सकते है।
Bounce Infinity E1 EV Scooter डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो, यह मौजूदा स्कूटर में जो डिजाइन है वह यह नए वेरिएंट मे भी समान होने वाली है। यह नए वेरिएंट मे डिजाइन के लिए स्टाइलिश अलॉय व्हील, बूट स्पेस, फ्लश फिटिंग फुट पेग्स ओर सर्कल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट होने वाली है, ओर साथ मे यह नए वेरिएंट मे आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिया जा सकता हैं ओर पीछे की ओर ट्विन स्प्रिंग शॉक्स भी दिया जा सकता हैं।
Bounce Infinity E1 EV Scooter परफॉरमेंस
परफॉरमेंस पर नजर डालें तो मौजूदा स्कूटर की बैटरी तुलना में यांनी 1.9kWh की तुलना में यह नए वेरिएंट स्कूटर मे 2.09kWh की क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी दि जा सकती है। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो मौजूदा स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है वही यह नए वेरिएंट की गती मौजूदा मोडल से कम होगी यानी 46.3 किलोमीटर प्रति घंटा। स्कूटर की रेंज क्या होगी इसके बारे मे जानकारी नहीं दि गई है लेकीन उम्मीद की इसके मौजूदा मोडल की 85 किलोमीटर की रेंज से जादा ही होने वाली है।
Unleash the Future: Bounce E1 Electric Scooters – Your Ride to the Future!#bounce #bounceinfinity #electricvehicles #ev #scooter pic.twitter.com/MUE9GdmRM6
— Bounce Infinity (@bounce_infinity) November 3, 2023
Bounce Infinity E1 EV Scooter किमत
कंपनी द्वारा यह नए वेरिएंट स्कूटर की कीमत के बारे मे कोई भी ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है की यह नए वेरिएंट स्कूटर की कीमत इस मौजूदा वेरिएंट एक्स शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये से जादा ही होगी। कंपनी द्वारा अभी तो कीमत के बारे मे खुलासा नहीं किया है लेकीन जल्द ही कंपनी द्वारा कीमत के बारे मे खुलासा किया जा सकता हैं।
यह भी पढे –