Mon. Feb 10th, 2025

Chennai Weather: चेन्नई मे भारी बारिश की संभावना, बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव


Chennai Weather News: दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों की ओर अगले 24 घंटों के दौरान गहरे दबाव में आने की संभावना है। मंगलवार के दिन तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में तब्दील होने की संभावना रखता है।

चेन्नई में भारी बारिश देखने को मिली है, वही चेन्नई के आस-पास के जिले जैसे कि तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपेट और उत्तरी तटीय मे मन्नारगुडी, कुड्डालोर और तिरुवरुर में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी देखने को मिली है। वही चेन्नई में कई स्थानों पर पानी भरा हुआ है, तो सड़कें भी पानी से भर गईं हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर दबाव का बना क्षेत्र तमिलनाडु और श्रीलंका के तटों को और बढ़ता जा रहा है और इसी वजह से चेन्नई और पुडुचेरी में यह तब्दील हो सकता है। वही, पिछले तीन घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तरपश्चिम की और लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढें –

Mukesh Verma ने रची परिवार की खौफनाक हत्या की साजिश


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post