Wed. Mar 12th, 2025

दिल्ली के इलाकों का नाम बदलेगी BJP? मुस्तफाबाद, मोहम्मदपुर और नजफगढ़ का बदलेगा नाम?


दिल्ली के इलाकों का नाम बदलेगी BJP? मुस्तफाबाद, मोहम्मदपुर और नजफगढ़ का बदलेगा नाम?

दिल्ली में भाजपा की सरकार बन चुकी है और इसके साथ ही उन स्थानों का नाम बदलने की कवायद भी शुरू हो गई है, जिसका वादा चुनाव के समय भाजपा नेताओं ने किया था। 

चुनाव के समय भाजपा नेताओं ने किया था वादा 

भाजपा  विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के वक्त कहा था कि जब वह जीत जाएबगे तो मुस्तफाबाद का नाम बदला जाएगा। हालांकि भाजपा की नाम बदलने वाली लिस्ट कई और इलाकों के नाम भी जुड़ चुके हैं। 


ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी की लिस्ट में नजफगढ़ और मोहम्मदपुर भी जुड़ गए है। भाजपा विधायक नीलम पहलवान ने नजरफगढ़ को नाहरगढ़ करने की मांग विधानसभा में की जबकि विधायक अनिल शर्मा मोहम्मदपुर का नाम माधवपुरम रखने की मांग कर दी। 

 

दिल्ली के इलाकों का नाम बदलेगी BJP? मुस्तफाबाद, मोहम्मदपुर और नजफगढ़ का बदलेगा नाम?
दिल्ली के इलाकों का नाम बदलेगी BJP? मुस्तफाबाद, मोहम्मदपुर और नजफगढ़ का बदलेगा नाम?

नीलम पहलवान ने विधानसभा में रखा प्रस्ताव


नीलम पहलवान ने विधानसभा में कहा, ”मेरी विधानसभा दिल्ली देहात की है. वह हरियाणा की सीमा टच करती है, जब मुगल शाह आलमगीर ने नजफगढ़ को संभाला तो हमारे नजफगढ़ पर अत्याचार हुआ. 1857 की क्रांति में राजा नाहर सिंह ने नजफगढ़ को दिल्ली में शामिल किया था, लेकिन कागजी कार्रवाई होने के बाद भी नजफगढ़ का नाम नहीं बदला गया.”

उन्होंने कहा, “प्रवेश वर्मा जब सांसद थे तो उनके माध्यम से भी नाहरगढ़ करने की मांग की थी. नजफगढ़ को बड़ी उम्मीद है कि उनके राजाओं ने अस्तित्व की जो लड़ाई लड़ी, उस अस्तित्व को स्थापित करने की लड़ाई हम लड़ें. हमें सीएम और आप सभी से समर्थन की उम्मीद है.”

अनिल शर्मा स्पीकर से मिलकर रखेंगे मांग

भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने स्पीकर से मिलकर मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुरम रखने की बात कही है। अनिल शर्मा ने कहा किआर.के पुरम विधानसभा में हमारे गांव का नाम मोहम्मदपुर है। काफी समय पहले निगम द्वारा इसका नाम बदलकर माधवपुरम रखने का प्रस्ताव पेश किया गया था। विधानसभा में इस प्रस्ताव को लंबे समय तक लंबित रखा गया। अब तक राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार थी, जिन्होंने इस मुद्दे को गड्ढे में दबा दिया था। अब मैं अध्यक्ष के सामने मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुरम रखने का प्रस्ताव रखूंगा।

अनिल शर्मा ने कहा कि यह जनता की मांग है कि गाँव का नाम बदला जाए।


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post