Mon. Feb 10th, 2025

gijrat me congress neta ke ghar chala buldozar


गुजरात में कांग्रेस नेता के घर पर चला बुलडोजर। 1 दिन पहले मिला नोटिस और उजड़ गया उनका आशियाना।

 

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार केबुलडोजर एक्शन मॉडलको अन्य भाजपा सरकारें भी अपनाने लगी हैं।  ताजा मामला गुजरात का है जहां युवा नेता और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कपिल देसाई का घर कथित तौर पर गुजरात सरकार ने गैरक़ानूनी तरीक़े से तोड़ दिया है। 

गुजरात में बुलडोजर राज?

अखिक भारतीय कांग्रेस कमेटी की यूथ विंग इंडियन यूथ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे कपिल देसाई अपने टूटे घर के सामने खड़े होकर अपनी व्यथा बता रहे हैं। 

इंडियन यूथ कांग्रेस ने लिखा है कि : “ये तस्वीरें गुजरात के बुलडोजर राज की है! हमारे युवा साथी प्रवक्ता कपिल देसाई के घर को दिनदहाड़े गुजरात के भाजपाई तंत्र ने मिट्टी में मिला दिया।

सड़क बनाने के नाम पर जबरन तोड़ा गया घर?

कपिल देसाई ने वीडियो में बताया कि सरकारी अधिकारियों ने उनसे कहा कि यहाँ बनने वाली सड़क के रास्ते में उनका घर आ रहा है। 

साथ ही उन्होंने बताया कि  एक दिन पहले ही उन्हे नोटिस मिला और तीन घंटे पहले मार्किंग करके बताया गया कि उनके घर का कुछ हिस्सा अवैध है और उनके घर पर बुलडोजर चला दिया गया। 

अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की मिली सजा?

कपिल देसाई ने वीडियो में यह भी बताया कि  वो दूसरों को बेघर होने से बचाने के लिए सरकार के खिलाफ वह लड़ रहे थे, इसी का बदला लेने के लिए सरकार ने उनके घर पर ही बुलडोजर चला दिया। 

उन्होंने कहा की जानबूझकर उन्हे टारगेट करके उनके घर को तोड़ा गया है। 

कपिल देसाई पर पहले से हैं 7 मुकदमे 

कपिल देसाई वीडियों में यह भी बताते है कि उन पर सरकार ने राजनीतिक मंशा से पहले भी 7 मुकदमे लगाए हुए हैं, फिर भी वो डरे नहीं हैं ना ही झुके हैं और आगे भी ना डरेंगे ना झुकेंगे।  


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post