गुजरात में कांग्रेस नेता के घर पर चला बुलडोजर। 1 दिन पहले मिला नोटिस और उजड़ गया उनका आशियाना।
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के ‘बुलडोजर एक्शन मॉडल‘ को अन्य भाजपा सरकारें भी अपनाने लगी हैं। ताजा मामला गुजरात का है जहां युवा नेता और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कपिल देसाई का घर कथित तौर पर गुजरात सरकार ने गैरक़ानूनी तरीक़े से तोड़ दिया है।
–गुजरात में बुलडोजर राज?
अखिक भारतीय कांग्रेस कमेटी की यूथ विंग इंडियन यूथ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे कपिल देसाई अपने टूटे घर के सामने खड़े होकर अपनी व्यथा बता रहे हैं।
इंडियन यूथ कांग्रेस ने लिखा है कि : “ये तस्वीरें गुजरात के बुलडोजर राज की है! हमारे युवा साथी प्रवक्ता कपिल देसाई के घर को दिन–दहाड़े गुजरात के भाजपाई तंत्र ने मिट्टी में मिला दिया।“
–सड़क बनाने के नाम पर जबरन तोड़ा गया घर?
कपिल देसाई ने वीडियो में बताया कि सरकारी अधिकारियों ने उनसे कहा कि यहाँ बनने वाली सड़क के रास्ते में उनका घर आ रहा है।
साथ ही उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही उन्हे नोटिस मिला और तीन घंटे पहले मार्किंग करके बताया गया कि उनके घर का कुछ हिस्सा अवैध है और उनके घर पर बुलडोजर चला दिया गया।
–अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की मिली सजा?
कपिल देसाई ने वीडियो में यह भी बताया कि वो दूसरों को बेघर होने से बचाने के लिए सरकार के खिलाफ वह लड़ रहे थे, इसी का बदला लेने के लिए सरकार ने उनके घर पर ही बुलडोजर चला दिया।
उन्होंने कहा की जानबूझकर उन्हे टारगेट करके उनके घर को तोड़ा गया है।
–कपिल देसाई पर पहले से हैं 7 मुकदमे
कपिल देसाई वीडियों में यह भी बताते है कि उन पर सरकार ने राजनीतिक मंशा से पहले भी 7 मुकदमे लगाए हुए हैं, फिर भी वो डरे नहीं हैं ना ही झुके हैं और आगे भी ना डरेंगे ना झुकेंगे।