रिपोर्ट के अनुसार, गोविंदा (Govinda) को जिस बंदूक से गोली लगी थी वह गोविंदा की ही अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर थी। यह एक हादसा था जो खुद गोविंदा के हाथ से हुवा था, इसी कारण अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया। गोविंदा को 1 अक्टूबर के दिन गोली लगी थी और तीन से चार दिन उनका अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया था, डिस्चार्ज होते ही गोविंदा ने मीडिया के सामने सबकुछ बता दिया जो उनके ही हाथो से यह हुवा था।
गोविंदा को गोली कब ओर कैसे लगी
Govinda को गोली 1 अक्टूबर के दिन सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर लगी थी। गोली लगने से पहले गोविंदा कोलकाता जाने के लिए निकल रहे थे, लेकिन जाने से पहले उन्होंने अपनी रिवॉल्वर को साफ करने के लिए निकला था तभी उनके हाथ से रिवॉल्वर गिर गई और गलती से फायर हों गई, और इसी झोल-झाल में उनके ही पैर में गोली लग गई।
फिर उन्हें जल्दी से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई और पैर से गोली निकाली गई। जिसने बाद गोविंदा ने खुद एक ऑडियो जारी कर के अपनी तबीयत की जानकारी अपने फैन्स और सुब चिंतक को दी। अस्पताल से बाहर आने के बाद गोविंद ने खुद एक और बार मीडिया के सामने इस मामले पर बात की, उन्होंने अपने इसी हादसे को मीडिया के सामने रखा।
Govinda का बयान
अस्पताल से बाहर आने के बाद गोविंद ने बताया कि, ‘मैं कोलकता के लिए निकल रहा था, सवेरे 4:45 बजे। उस समय पर मैं अपनी रिवॉल्वर को साफ कर रहा था और फीर मेरे हाथो से अपनी रिवॉल्वर गिरी और चल पड़ी और मुझे एक दम से झटका लगा, मैंने देखा की खून निकल रहा हैं मेरे पैर से, जिसने बाद मुझे अस्पताल लाया गया। फिर मैंने सोचा की इस घटना को कीसी से जोड़ा न जाए तो इसलिए मैंने विडियो और ऑडियो जारी करने को कहा।’ अब Govinda ठीक है और अब वह अपने घर पे है, अब उनकी सेहत पूरी तरह से ठीक है।
यह भी पढें –
प्रेमिका की हत्या और आत्महत्या: Benglore में खौफनाक घटना