...
Wed. Nov 6th, 2024

मशहूर डायरेक्टर Guruprasad ने की फांसी लगाकर आत्महत्या!


सैंडलवुड के मशहूर डायरेक्टर और अभिनेता गुरुप्रसाद (Guruprasad) ने अपने मदनायकहल्ली अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली है। दरअसल, फिल्म निर्देशक गुरुप्रसाद का शव मदनायक गांव के उनके अपार्टमेंट में आत्महत्या की हालत में मिला, उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया जा रहा है कि, वह कर्जदाताओं की प्रताड़ना से तंग आ चुके थे, हालाकि इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

डायरेक्टर Guruprasad ने लगभग 3 दिन पहले उनके अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी जिसके बाद अब उनका शव सड़ी-गली हालत में मिला, तब वहा स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया है और घटनास्थल की जांच कर रही है। उन्होंने अब तक कई सारी फिल्मों का निर्देशन किया किया है, जिसमें एडेलु मंजुनाथ जैसी फिल्में शामिल हैं। बता दें कि, उन्होंने अभी हाल ही में दूसरी बार शादी की है।

Guruprasad का 2 नवंबर को जन्मदिन था

डायरेक्टर गुरुप्रसाद का 2 नवंबर को ही जन्मदिन था, ओर उन्होंने कई रियलिटी शो में जज के तौर पर भी काम किया। गुरुप्रसाद रामचंद्र शर्मा का जन्म साल 1972 में कनकपुर में हुवा था और उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत साल 2006 में फिल्म ‘मैथ’ के निर्देशक के रूप में की थी। उन्होंने अब तक 5 कन्नड़ फिल्मों का निर्देशन किया और इसके अलावा भी कई फिल्मों का निर्देशन किया है।

डायरेक्टर गुरुप्रसाद ने निर्देशक होने के अलावा, मैथ, माइलारी, हुदुगुरु, अनंथु बनाम नुसरत, मंजूनाथ और एडेलु जैसी फिल्मों में भी अभिनेता के रूप में काम किया है। लेकिन अभी तक उनकी आत्महत्या का स्पष्ट कारन सामने नहीं आया है।

यह भी पढें –

News: अंगोला में मारे गए मिनेसोटा मिशनरी की पत्नी को उसकी मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया!


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Ankush Somwanshi

मेरा नाम अंकुश सोमवंशी है ओर मे एक ब्लॉग रायटर हू, मे अपने रायटिंग माध्यम से विभिन्न विषयों पर ब्लॉग रायटिंग करता हु और इन्फॉर्मेशन को लोगो तक पहुचाता। मुझे समाचार ब्लॉग, मनोरंजन, विदेश खबरे ओर खेल जैसे विषयों पर ब्लॉग रायटिंग करने मे काफी रूचि है ओर मुझे इन विषयों पर ब्लॉग रायटिंग करने मे काफी समज भी है।

Related Post

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.