कंगारुओं को चटाई धूल, चैंपियंस बनने से एक कदम दूर भारत, विराट बने “विराट विजय‘ के नायक – भारतीय क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया और लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया है।
स्मिथ और कैरी का अर्द्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने कपूर कॉनली को पवेलियन वापस भेज दिया था मगर इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। जिस बल्लेबाज का खौफ सभी को था ऐसे ट्रेविस हेड ने चक्रवर्ती की गेंद पर आउट होने से पहले 33 गेंद में 39 रन की पारी खेली। जब स्मिथ और लाबुशेन की साझेदारी बेहद खतरनाक होती दिख रही थी, तभी जडेजा ने 29 रन बनाकर खेल रहे लाबुशेन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। स्मिथ ने मोर्चा संभाले रखा और शमी की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 96 गेंद पर 73 रन बनाए।
विराट पारी ने राह बनाई आसान
विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है। इस टूर्नामेंट में भारत की टीम ने एक भी मुकाबला नहीं हारा है। भारत ने इससे पहले 2023 वनडे विश्व कप, 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी और अब वह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रहा है।
कोहली बने मैन ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 265 रन का टारगेट रखा था, टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 48.1 ओवर में छह विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया। भारत की विराट विजय में विराट कोहली के अलावा केएल राहुल की पारी भी का अहम योगदान रहा, राहुल ने ना सिर्फ 42 रन की नाबाद पारी खेली, बल्कि जीत का छक्का लगाकर शानदार फिनिशिंग की। इसके अलावा अय्यर ने 45, अक्षर ने 27 और हार्दिक पांड्या ने 28 रन की पारी खेली, जिसने भारत को जीत के करीब पहुंचाया । प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब विराट कोहली को दिया गया।