Wed. Mar 12th, 2025

ट्रम्प से भी बड़ा केजरीवाल का  काफिला, स्वाति मालिवाल ने अरविन्द केजरीवाल की VIP फ्लीट पर कसा तंज 


ट्रम्प से भी बड़ा केजरीवाल का  काफिला, स्वाति मालिवाल ने अरविन्द केजरीवाल की VIP फ्लीट पर कसा तंज  – दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के करीब एक महीने बाद अरविंद केजरीवाल ध्यान लगाने विपश्यना के लिए पंजाब पहुंचे हैं।इस बीच उनकी वीआईपी फ्लीट का काफिला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

अपनी पत्नी के साथ ध्यान लगाएंगे केजरीवाल 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली हार के करीब एक महीने बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए पंजाब पहुंचे हैं जहां वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ होशियारपुर के आनंदगढ़ में 10 दिनों के विपश्यना सत्र में सम्मिलित होकर ध्यान लगाएंगे। इस बीच अरविंद केजरीवाल के वीआईपी काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

ट्रम्प से भी बड़ा केजरीवाल का  काफिला, स्वाति मालिवाल ने अरविन्द केजरीवाल की VIP फ्लीट पर कसा तंज 
ट्रम्प से भी बड़ा केजरीवाल का  काफिला, स्वाति मालिवाल ने अरविन्द केजरीवाल की VIP फ्लीट पर कसा तंज

अरविंद केजरीवाल जो कभी वीआईपी कल्चर का विरोध करते थे, सिक्योरिटी ना लेने की बात करते थे, उनके पंजाब पहुँचने पर गाड़ियों का लंबा काफिला उन्हे एस्कॉर्ट करते हुए दिखाई दे रहा है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल के काफिले का वीडियो वायरल होने पर आम आदमी पार्टी की बागी और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर तंज कसा है। 

डोनाल्ड ट्रम्प से बड़ा सुरक्षा काफिला लेकर घूम रहे हैं केजरीवालस्वाति मालीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने पर स्वाति मालीवाल ने तंज कसते हुए एक्स आकॉउन्ट पर पोस्ट किया कि पंजाब में उन्हे डर क्यों लगता है, उन्होंने लिखा कि, “जिस पंजाब की जनता ने इतना प्यार दिया उससे इतना डर लगता है केजरीवाल जी को? सारी दुनिया को VIP कल्चर पर टोकने वाले केजरीवाल जी आज ख़ुद Donald Trump से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल पर व्यंग्य करते हुए कहा किग़ज़ब ही हैकैसे पंजाब जैसे महान सूबे को सबने अपने ऐश आराम के साधन निकालने का ज़रिया बना लिया है।

पंजाब में AAP के साथ सब कुछ ठीक नहीं?

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरावाल का यह पंजाब दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस दावा कर रही है कि आप के कई विधायक उसके पाले में आने को तैयार हैं। दिल्ली चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी लगातार संगठनात्मक बैठकें भी कर रही है। आम आदमी पार्टी को संगठन मे फूट का डर है, दिल्ली में मिली हार के बाद पंजाब का किला अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती है आम आदमी पार्टी। 


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post