Mon. Feb 10th, 2025

क्या हुआ महंगा क्या हुआ सस्ता, इस बजट से, क्या पड़ेगा आम आदमी के जीवन पर असर


क्या हुआ महंगा क्या हुआ सस्ता, इस बजट से क्या होगा आम आदमी के जीवन पर असर

क्या सस्ता हुआ?

36 कैंसर और जीवन रक्षक दवाओं को कर मुक्त कर दिया गया है। छह दवाओं पर ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी की गई। इसके साथ ही कपड़ा और चमड़ा उत्पाद भी सस्ते होने वाले हैं।

  • LCD और LED पर लगने वाली 2.5 फीसदी से ड्यूटी हटने पर फोन,
  • लैपटाप,
  • टैबलेट सस्ते हो जाएंगे।
  • लिथियम बैट्री पर छूट से इलेक्ट्रिक कार,
  • बाइक और मोबाइल फोन सस्ते हो जाएंगे।
  • बजट में पीसीबीए पार्ट्स,
  • कैमरा मॉड्यूल,
  • कनेक्टर,
  • वायर्ड हेडसेट के रॉमैटेरियल,
  • माइक्रोफोन और रिसीवर,
  • यूएसबी केबल,
  • फिंगरप्रिंट रीडर,
  • मोबाइल फोन सेंसर पर कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी।
  • बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी निवेश की छूट से बीमा प्रीमियम में भी कमी संभव।
  • जहाजों और उनके पार्ट्स पर BCD छूट को अगले 10 वर्षों के लिए बढ़ाई गई।
  • कैरियर ग्रेड ईथरनेट स्विच पर कस्टम ड्यूटी को 20% से घटाकर 10% किया गया है।
  • बेसिक कस्टम ड्यूटी 50% से घटाकर 40% करने से 1600 सीसी से कम क्षमता वाली बाइक  सस्ती।
  • बजट में पाइरीमिडिन और पाइपराजीन युक्त रासायनिक यौगिकों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10% से घटाकर 7.5% की गई।
  • वायर्ड हेडसेट,
  • माइक्रोफोन,
  • रिसीवर,
  • यूएसबी केबल आदि के निर्माण में इस्तेमाल कच्चे माल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट का ऐलान किया है।
  • क्रस्ट लेदर पर निर्यात शुल्क शून्य कर दिया गया है।

क्या महंगा हुआ?

  • स्मार्ट मीटर
  • सौर सेल,
  • आयातित जूते,
  • आयातित मोमबत्तियां,
  • आयातित नौकाएं और अन्य जहाज,
  • पीवीसी फ्लेक्स फिल्म्स,
  • पीवीसी फ्लेक्स शीट्स,
  • पीवीसी फ्लेक्स बैनर,
  • नीटिंग प्रोसेसे से बना कपड़ा
  • TVs और मोबाइल फोनों में इस्तेमाल होने वाले फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर BCD 20% किया गया है।
  • 82 टैरिफ लाइनों पर लगने वाले उपकर की छूट हटाई।

किसानों को बजट से क्या फायदा होगा?

किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लोन की सीमा तीन लाख से बढ़ा कर पांच लाख रुपए की गई

खाद का उत्पादन बढ़ाने के लिए पूर्वोत्तर में खाद का नया कारखाना खोला जाएगा।

बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा

प्रधानमंत्री धनधान्य योजना में कम पैदावार और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिले शामिल किए जायेंगे।


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post