‘लैंड फॉर जॉब‘ मामले में लालू परिवार की बढ़ी मुश्किले, लालू, तेजस्वी को कोर्ट ने जारी किया समन – लैंड फॉर जॉब‘ मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव और उनके बेटा–बेटी समेत सभी आरोपियों को समन भेजा है।
–बढ़ सकती है मुश्किल
दिल्ली की विशेष अदालत आज दोपहर बाद पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और अन्य के खिलाफ लैंड फॉर जॉब यानि ‘जमीन के बदले नौकरी‘ मामले में दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान ले सकती है। इससे पहले, अदालत ने शुक्रवार को इस पर निर्णय सुरक्षित रखा था।

–क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला पश्चिम–मध्य रेलवे के जबलपुर जोन में 2004 से 2009 के बीच ग्रुप–डी पदों पर हुई नियुक्तियों से संबंधित है। ऐसे आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री पद पर रहते हुए उम्मीदवारों से उनके परिवार या सहयोगियों के नाम पर जमीन हस्तांतरित करवाई थी और इसके बदले में उन्हें रेलवे में नौकरियां दी गईं थीं।
–रिश्वत में दिल्ली में बंगला लेने का भी है आरोप
लालू परिवार पर आरोप है कि रेलवे में नौकरी दिलाने के एवज में उम्मीदवारों से जमीन हस्तांतरित की गई। इसमें मेसर्स एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों भी संलिप्त हैं। तेजस्वी यादव पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 150 करोड़ रुपये का बंगला बेहद कम दाम में खरीदा, जोकथितरूपसेरेलवेमेंनौकरीपानेवालेएकउम्मीदवारसेलियागयाथा।
–कौन–कौन है आरोपी?
सीबीआई (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले की जांच शुरू की थी, जिसमें लालू यादव के परिवार और उनके कारीबियों पर धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस भी दर्ज किया गया था। CBI ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी भी की थी और सबूत भी जुटाए थे। जिन 78 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई, उनमें 30 बड़े सरकारी अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं जिनमे रेलवे के बड़े अफसर भी शामिल हैं।