Wed. Mar 12th, 2025

महाकुंभ पहुंचे अक्षय कुमार, 2019 के कुम्भ से बेहतर बताए इंतजाम, सीएम योगी की करी तारीफ


प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वालों की फेहरिस्त में सिने अभिनेता अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ गया है। आज प्रयागराज पहुंचे अक्षय कुमार ने डुबकी भी लगाई और योगी सरकार की तारीफ में कसीदे भी पढे।

महाकुंभ पहुंचे अक्षय कुमार
महाकुंभ पहुंचे अक्षय कुमार

-2019 में गठरी लेकर आते थे लोग 

अक्षय कुमार ने इस मौके पर मीडिया से संवाद भी किया। उन्होंने कहा, ‘बहुत ही मजा आया। बहुत बढ़िया इंतजाम है। हम यहां के सीएम साहब का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इतना अच्छा इंतजाम किया है। मुझे अभी भी याद है कि 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था तो लोग गठरी लेकर आते थे, इस बार तो सब बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं.. अंबानी आ रहे हैं, अडानी आ रहे हैं, बड़े-बड़े एक्टर आ रहे हैं, सब आ रहे हैं, तो इस हिसाब से महाकुंभ का इंतजाम किया है। ये बहुत ही बढ़िया है।’

अब तक डुबकी लगा चुके हैं ये सितारे 

‘महाकुंभ 2025’ में बहुत से बॉलीवुड सितारे शामिल हो चुके हैं  जिनमें अदा शर्मा, अनुपम खेर, बोनी कपूर, मिलिंद सोमन, कबीर खान, रेमो डिसूज़ा, गुरु रंधावा, सपना चौधरी, ममता कुलकर्णी, नीना गुप्ता, राजकुमार राव, सुनील शेट्टी, सोनल चौहान, श्रीनिधि शेट्टी, तनीषा मुखर्जी जैसे सितारे शामिल रहे हैं।

-जल्द समाप्त होने वाला है महाकुंभ 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला 26 फरवरी को समाप्त होगा। इसी कारण त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने लगा है  चूंकि कुंभ मेला अब समापन की ओर है, इसलिए श्रद्धालु महाशिवरात्रि से पहले प्रयागराज आने लगे हैं। शास्त्रों में महाकुंभ के समापन का भी विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. यही वजह है कि इस दिन प्रयागराज में ज्यादा भीड़ होने की संभावना है। महाकुंभ का समापन एक दिव्य, आध्यात्मिक और भव्य अनुष्ठान के रूप में संपन्न होता है।


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post