...
Thu. Nov 7th, 2024

Motorola Edge 50 Ultra: 6.7-इंच कर्व्ड डिस्प्ले के साथ, भारत में हुवा लॉन्च, जाने किंमत ओर स्पेसिफिकेशन


Motorola Edge 50 Ultra : स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोला कंपनी ने भारतीय बाजार में Edge सीरीज के तहत अपने न्यू स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra को लॉन्च कर दिया। अगर आप यह फोन को लेना चाहते है तो, यह स्मार्टफोन की सेल 24 जून से चालू होने वाली है। स्मार्टफोन कंपनी द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट ई-कॉमर्स ओर Flipkart पर सेल होने के लिए उपलब्ध होगा।

Motorola Edge 50 Ultra स्पेसिफिकेशन

यह स्मार्टफोन मे 12GB रैम ओर 512GB का स्टोरेज दिया गया है। फोन मे octa-core Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर दिया है ओर एंड्राइड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। यह स्मार्टफोन में 6.7 इंच का LTPS POLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी स्क्रीन 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ ओर Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आती है। यह फोन मे 125W का चार्जर दिया है ओर साथ मे 4,500mAh की बैटरी दि है, जो पूरे दीन भर चलने की क्षमता रखती है। यह स्मार्टफोन Peach Fuzz, Sheer Bliss ओर Darkest Spruce कलर वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो, फोन के बॅक साईड मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा है, 64MP का टेलिफोटो लेंस ओर 50MP का अल्ट्रा वाइए एंगल शामील है। फोन के फ्रंट साईड कैमरा सेटअप मे सेल्फी ओर वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

Motorola Edge 50 Ultra किंमत ओर डिस्काउंट

यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च हुवा है ओर इसकी भारतीय बाजार में किंमत 59,999 रुपये रखी गई है। अगर आप इस स्मार्टफोन को ICICI बैंक कार्ड ट्रांजेक्शन ओर HDFC Bank कार्ड ट्रांजेक्शन से लेते है तो आपको 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढे –

Samsung Galaxy Watch FE: सैमसंग ने पहली बार फैन एडिशन वॉच लॉन्च किया, जानिए क्या है कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Ankush Somwanshi

मेरा नाम अंकुश सोमवंशी है ओर मे एक ब्लॉग रायटर हू, मे अपने रायटिंग माध्यम से विभिन्न विषयों पर ब्लॉग रायटिंग करता हु और इन्फॉर्मेशन को लोगो तक पहुचाता। मुझे समाचार ब्लॉग, मनोरंजन, विदेश खबरे ओर खेल जैसे विषयों पर ब्लॉग रायटिंग करने मे काफी रूचि है ओर मुझे इन विषयों पर ब्लॉग रायटिंग करने मे काफी समज भी है।

Related Post

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.