Cinema Lovers Day (Movie at Rs 99) : मुवि देखने का शोकिन हर कोई है, हर किसी को मुवि देखना बेहद पंसद है, इसी के चलते अब Cinema Lovers Day आया है वो भी (Movie at Rs 99) मे। अब आप सिनेमा टेटर की बड़ी स्क्रीन पर मुवि देखने का मजा ले सकते हैं सिर्फ 99 रुपये में। आपको बता दे की अब सिनेमा लवर्स डे पर शामिल होने वाला है 31 मई के दीन, अब आप अपने पसंदीदा फिल्में ओर अभी अभी रिलीज़ हुए नए फिल्में भी देख सकते हैं 99₹ की टिकट में। आपको बता दे की, यह टिकट सिर्फ 99 रुपये मे सभी फिल्मों पर होने वाली है सिर्फ IMAX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट को छोड़कर। आगे जानिए ओर क्या-क्या खुबिया होने वाली है सिनेमा लवर्स डे के दीन।
सिनेमाघरों के नाम
बता दे की अब इस बार सिनेमा लवर्स डे पर ज्यादा से ज्यादा सिनेमाघरों मे लाया जाने वाला है। इस बार 4000 से जादा सिनेमाघर आने वाले है, जिनमें कही सारे बड़े नाम शामिल हैं, जैसे की MOVIEMAX, CINEPOLIS, DELITE, WAVE, PVR-INOX, M2K, ASIAN, MIRAJ, MOVIE TIME, CITYPRIDE ओर MUKTA A2 जैसे सिनेमाघरों के नाम शामिल हैं।
🎥Cinema Lovers Day : Book Movie Tickets at Rs.99 Only
— TALKCINEMA (@TalkCinemaTC) May 28, 2024
Valid Only On Friday, 31st May 2024
*You Can Book a Ticket From – #Paytm #Bookmyshow #Inox #PVR Etc
Cinemas Including PVR, Inox, Cinepolis, Miraj, Citypride, Asian, Mukta A2, Movie Time, Moviemax, Wave, M2K, Delite, Etc pic.twitter.com/NOzRId2ElZ
टिकट बुक प्लेटफॉर्म
टिकट बुकिंग की बात करें तो, मार्केट मे कही सारे सिनेमा टेटर है जो ऑनलाइन टीकट देते हैं आप उनकी ऑफिशियल वेबसाईट पर जा सकते हैं टिकट बुक करने के लिए। इसके अलावा, Amazon Pay, BookMyShow, PayTM, जैसे प्लेटफॉर्म से आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
कौन सी फिल्में दिखाई जाएंगी? (Movie at Rs 99)
कौन सी फिल्में होने वाली है सिनेमा लवर्स डे के दीन तो, 31 मे के दीन ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’, ‘हाइक्यू द डंपस्टर बैटल’, ‘मैड मैक्स’, ‘फ्यूरियोसा: ए मैड मैक्स सागा’, ‘मैड’ जैसे फिल्में होने वाली है। ओर इसके अलावा, ओर भी कही सारी फिल्में दिखाई जाएंगी उसकी जानकारी सिनेमा टेटर खुद देने वाली है। मुवि टाईम ओर मुवि लिस्ट की जानकारी के लिए आप सिनेमा टेटर की ऑफिशियल वेबसाईट या ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर जा सकते हैं।
यह भी पढे –
Messi’s Goal Worth, अटलांटा युनाइटेड ने इंटर मियामी को 1 ही बार हराया