
उत्तर प्रदेश के इटावा में 10 नवंबर को सामूहिक खुदकुशी का मामला दरअसल एक साजिश बनकर सामने आया है। सर्राफा कारोबारी Mukesh Verma ने पहले अपने परिवार की हत्या की और फिर खुदकुशी का नाटक रच दिया। रेलवे ट्रैक पर खुद को जान से मारने का नाटक करते हुए वह बच गया। इस चालाकी से पुलिस भी पहले गुमराह हो गई।
दोनों का अफेयर बना चार हत्याओं की वजह
जांच में खुलासा हुआ कि Mukesh Verma का कानपुर की तलाकशुदा महिला से अफेयर था। पत्नी से रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर उसने यह साजिश रची। उसने पहले अपने तीन बच्चों और पत्नी की हत्या की। इसके बाद कीमती सामान घर से गायब किया और दिनभर नॉर्मल एक्टिंग करता रहा। रात में उसने सुसाइड का ड्रामा रचकर सबको चौंका दिया था।
Mukesh Verma के साजिश के पीछे छुपे थे और राज
मुकेश के फोन रिकॉर्ड्स और ससुरालवालों की शिकायत ने मामले की परदे खोल दीं। पुलिस को घटनास्थल से एक और अंजान नंबर मिला, जिससे पता चलता है कि शायद मुकेश अकेला नहीं था। फिलहाल पुलिस मामले का खुलासा कर रही है, और अन्य संभावित आरोपियों का भी पता लगाया जा रहा है।
Mukesh Verma की करतूत ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि झूठ और लालच कैसे रिश्तों को खत्म कर सकते हैं। पुलिस की जांच जारी है, और आने वाले दिनों में नए खुलासे हो सकते हैं।
उत्तर प्रदेश: इटावा में सर्राफा व्यापारी "मुकेश वर्मा" ने अपनी सगी पत्नी और अपने 3 सगे बच्चों का किया निर्मम हत्या…
— Ali Sohrab (@007AliSohrab) November 12, 2024
पुलिस ने "मुकेश वर्मा" को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी…#UttarPradesh pic.twitter.com/KY2tAhr7Gd
यह भी पढ़े –
Ted Bundy: मासूमियत की आड़ में खौफनाक हत्याओं को अंजाम देने वाला कुख्यात सीरियल किलर