Wed. Mar 12th, 2025

Mukesh Verma ने रची परिवार की खौफनाक हत्या की साजिश


उत्तर प्रदेश के इटावा में 10 नवंबर को सामूहिक खुदकुशी का मामला दरअसल एक साजिश बनकर सामने आया है। सर्राफा कारोबारी Mukesh Verma ने पहले अपने परिवार की हत्या की और फिर खुदकुशी का नाटक रच दिया। रेलवे ट्रैक पर खुद को जान से मारने का नाटक करते हुए वह बच गया। इस चालाकी से पुलिस भी पहले गुमराह हो गई।

दोनों का अफेयर बना चार हत्याओं की वजह

जांच में खुलासा हुआ कि Mukesh Verma का कानपुर की तलाकशुदा महिला से अफेयर था। पत्नी से रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर उसने यह साजिश रची। उसने पहले अपने तीन बच्चों और पत्नी की हत्या की। इसके बाद कीमती सामान घर से गायब किया और दिनभर नॉर्मल एक्टिंग करता रहा। रात में उसने सुसाइड का ड्रामा रचकर सबको चौंका दिया था।

Mukesh Verma के साजिश के पीछे छुपे थे और राज

मुकेश के फोन रिकॉर्ड्स और ससुरालवालों की शिकायत ने मामले की परदे खोल दीं। पुलिस को घटनास्थल से एक और अंजान नंबर मिला, जिससे पता चलता है कि शायद मुकेश अकेला नहीं था। फिलहाल पुलिस मामले का खुलासा कर रही है, और अन्य संभावित आरोपियों का भी पता लगाया जा रहा है।

Mukesh Verma की करतूत ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि झूठ और लालच कैसे रिश्तों को खत्म कर सकते हैं। पुलिस की जांच जारी है, और आने वाले दिनों में नए खुलासे हो सकते हैं।

यह भी पढ़े –

Ted Bundy: मासूमियत की आड़ में खौफनाक हत्याओं को अंजाम देने वाला कुख्यात सीरियल किलर


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Aniket Solase

मेरा नाम Aniket Solase है, मेने B.com Graduate किया है, साथ ही ब्लोग वेबसाईट पर SEO भी करता हू। साथ ही Khabariindia.in का 50% partnerships holder हु और Content Strategy Head भी हु। मुझे शेयर बाजार, राजनिति और नौकरियां जैसे विषयों पर आर्टिकल बनाने में काफी रुची है।

Related Post