...
Mon. Nov 4th, 2024

Neha Dhupia ने विश्व पर्यावरण दिवस के लिए भूमि नमस्कार अभियान को अपना समर्थन दिया


Neha Dhupia : आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के लिए नेहा धूपिया ने भूमि नमस्कार अभियान को अपना समर्थन दिया है। ओर नेहा धूपिया अपने ट्विटर अकाउंट पर भामला फाउंडेशन के साथ जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पारिस्थितिक तंत्र की बहाली में शामिल होने का आग्रह भी किया है। भामला फाउंडेशन एक संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MOEFCC), बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ओर पर्यावरण, वन संकल्प के अनुरूप है। आगे जनिए नेहा धूपिया ने पर्यावरणीय मुद्दों पर क्या कहा।

नेहा धूपिया पर्यावरणीय मुद्दों पर कहा

Neha Dhupia ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भामला फाउंडेशन के साथ एक व्हिडिओ पोस्ट किया है, उसमे नेहा धूपिया ने पर्यावरणीय मुद्दों कहा है की, हमारा ग्रह यांनी पृथ्वी तेज गति से सूख रही हैं, “जैसा कि हम बोलते हैं। इस विश्व पर्यावरण में पारिस्थितिकी तंत्र बहाली का काम चल रहा है, जो एक अछी बात है। चलिए हम सब मिलकर पारंपरिक स्थिति में वापसी करे और प्रकृति के साथ हमेशा के लिए शांति बना कर रहे ओर यह कार्य हमारे लिए बेहद मायने रखता है ओर मैं प्रकृति की रक्षा के लिए अपना योगदान जरूर दुगी। चलिये एक साथ मिलकर दुनिया मे बदलाव लाएं, अपने पर्यावरण कार्यों को साझा करें ओर भूमि नमस्कार का उपयोग करना न भूलें।”

भामला फाउंडेशन के पर्यावरण संरक्षण प्रयासों को धूपिया की सराहना

नेहा धूपिया ने भामला फाउंडेशन और उसके सहयोगी को पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने के लिए उनके प्रयासों को मान्यता दी। कही साल के बाद भामला फाउंडेशन ने हमारे पर्यावरण के बारे में जागरूकता करने के लिए जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ओर संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम, के साथ मिलकर काम किया ओर पर्यावरण के बारे में जागरूक किया।

यह भी पढे –

Ridhima Pandit: ने अपने और शुबमन गिल की शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बताया सच


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.