Thu. Oct 23rd, 2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़  – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रात में प्रयागराज कुम्भ मेले में जाने की भीड़ के कारन भगदड़ मच गई| जिसमे 10 महिलाये 3 बच्चे और 18 लोगो सहित मौत की खबर सामने आ रही है| 

जो भी इसमें घायल  हुए है उन्हें एलएनजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है| दिल्ली एलजी ने हादसों में हताहत लोगो से मुलाकात की| इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने लोगो से इस हादसे को लेकर दुःख जताया |     

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुम्भ जाने वाले यात्रियों की भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई| जिसमे 10 महिलाये 3 बच्चे सहित 18  लोगो की मौत हो गई|

 

इस घटना में जो भी लोग घायल हुए उन्हें दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है| इस घटना को लेकर पीएम मोदी , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दुःख व्यक्त किया है|

 

रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए RPF और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई| जिससे भीड़ को नियंत्रण में लाया जा सका|  रेलवे स्टेशन पर भीड़ के नियंत्रण के बाद स्पेशल ट्रैन चलाई गई|

रेलवे स्टेशन पर रविवार को भी भीड़ देखी गई, जहाँ पर यात्रीगण अपनेअपने ट्रैन का इन्तजार करते हुए दिखे| रेलवे कर्मचारियों ने रातभर वहां पर प्लेटफार्म को साफ़ किया| वहां पर बहुत सारे लोगो के फटे कपडे,चप्पल और जुटे बिखरे पड़े हुए थे|

 

और साथ ही लोगो का कपड़ो से भरा बैग भी पड़ा था| यहाँ भगदड़ में लोगो का अपना सामान उठाने का मौक़ा नहीं मिलाा और लोग बस अपनी जान बचा कर भागे|    


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post