नीतीश के इकलौते बेटे निशांत की राजनीति में होगी एंट्री? जानिए किस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव –
बिहार में इस साल सितंबर–अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले सियासी गलियारों में नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में पदार्पण की अटकलें तेज हो गई हैं।
JDU के गढ़ से निशांत ठोकेंगे दावा?
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति का सियासी पारा धीरे–धीरे ही सही मगर चढ़ता जा रहा है। इस समय बिहार की राजनीति में सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बीते कुछ दिनों में निशांत की सक्रियता में भी वृद्धि देखी गई है जिसके बाद निशांत को लेकर अटकलें तेज हो गई है। इस बीच अब सूत्रों से यह खबर या रही है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत का राजनीति में आना लगभग तय है। निशांत नालंदा जिले की हरनौत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं जो जदयू का गढ़ भी माना जाता है। खास बात ये है कि नीतीश ने भी अपने चुनावी सफर की शुरुआत इसी हरनौत सीट से की थी।

क्यों हो रही है निशांत की राजनीति में एंट्री?
नीतीश कुमार पर आज तक परिवारवाद का ठप्पा नहीं लगा है। उन्होंने हमेशा यह कोशिश की कि उनके परिवार का सदस्य राजनीति में ना आए। मगर शायद उनके परिवार के सदस्यों के दबाव में नीतीश कुमार के इकलौते पुत्र निशांत कुमार का चुनावी राजनीति में आना अब लगभग तय माना जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में निशांत नालंदा के हरनौत विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं।
निशांत ने दिया था बयान– सीटें बढ़ाएं, ताकि पिता जी विकास का काम जारी रखें
निशांत ने हाल ही में एक बयान दिया था कि, “पिताजी ने विकास किया है. पिछली बार आप लोगों ने 43 सीट दी, तब भी उन्होंने विकास का काम जारी रखा, इस बार सीट बढ़ाएं ताकि पिताजी विकास का काम आगे भी जारी रखें। इसके साथ ही निशांत ने भाजपा से यह अनुरोध भी किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनके पिता नीतीश कुमार का नाम ही सीएम पद के लिए घोषित किया जाए।
हरनौत मतलब जदयू का सबसे मजबूत गढ़
बिहार सीएम नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के हरनौत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है। नालंदा की हरनौत विधानसभा सीट जदयू का बेहद मजबूत गढ़ माना जाता है जहां से निशांत के पिता नीतीश कुमार ने भी अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। वर्तमान मे हरनौत विधानसभा सीट से जदयू के हरिनारायण सिंह विधायक हैं जो कि यहां से लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं।