New OnePlus Nord 4 smartphone : महशुर स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस कंपनी को आप सब जानते ही होगे, कंपनी अपने स्मार्टफोन ओर इलेक्ट्रिक डिवाइस से जग भर मे जानी जाती है। अभी बीते हूए दिनो मे वनप्लस ने अपने फोन्स को मार्केट में लॉन्च किया था, जैसे की पहले कंपनी चीन मे अपने फोन को लॉन्च करती है फिर ग्लोबल मार्केट् मे लॉन्च करती है। अब वनप्लस अपने न्यू OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी मे है, उम्मीद की जा रही हैं की इस फोन को कंपनी कभी भी मार्केट में पेश कर सकती। आपको बता दे की माई स्मार्ट प्राइस ने बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर इस फोन को देख लिया है ओर यह अपकमिंग फोन की Camera FV 5 के यूरोफिन्स लिस्टिंग ओर डेटाबेस में भी पेश किया गया है, तो उम्मीद है की जल्द यह डिवाइस मार्केट मे उतारा जाएगा।
OnePlus Nord 4 लॉन्च डेट
अगर हम इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट पर नजर डाले तो, वनप्लस कंपनी द्वारा इस फोन की लॉन्च डेट के बारे कोई भी जानकारी साझा नहीं की है, लेकीन वनप्लस (OnePlus) कभी भी इन फोन को मार्केट में पेश कर सकती। हालाकी की यह फोन को बडे-बडे न्यूज वेबसाईट पर देखा गया है तो उम्मीद है की जल्द ही फोन को लॉन्च किया जा सकता हैं।
OnePlus Nord 4 स्पेसिफिकेशन
आपको बता दे की यह फोन का “सिंगल-कोर टेस्ट” नाम से एक टेस्ट हूवा ओर पता चलता है की मल्टी-कोर टेस्ट में फोन को 4934 पॉइंट मिलते है ओर वही सिंगल-कोर टेस्ट में कुल 1875 पॉइंट मिलते है। बताया जा रहा है की लिस्टिंग से मुताबिक यह फोन का मॉडल नंबर CPH2621 है ओर इस मॉडल नंबर से पता चलाता है यह अपकमिंग फोन ‘नॉर्ड 4’ है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पर नजर डाले तो इस फोन मे कही सारे फीचर्स दिए गए हैं, जैसे की मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी फोन मे पाइनऐपल कोडनेम चिपसेट देने वाली है, AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ, UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन, 80 वॉट चार्जिंग सपोर्ट, 5500mAh बैटरी, 16 जीबी LPDDR5x रैम ओर 512जीबी स्टोरेज एसे ओर भी कही सारे फीचर्स दिए गए हैं।
Category | Specification |
रैम | 16GB का LPDDR5x |
स्टोरेज | 512GB का UFS 4.0 |
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 3 |
बैटरी | 5500mAh |
चार्जर | 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट |
डिस्प्ले | 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले |
वर्किंग प्रोसेस | Android 14 बेस्ड OxygenOS |
टेस्ट पॉइंट | मल्टी-कोर टेस्ट 4934 पॉइंट |
सिंगल-कोर टेस्ट 1875 पॉइंट | |
कैमरा | बॅक कैमरा : 26.6mm फोकल लेंस |
फ्रंट कैमरा : 25.2mm फोकल लेंस | |
किंमत | 32,999 रुपये हो सकती है |
OnePlus Nord 4 डिस्प्ले
यह स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर नजर डाले तो कंपनी द्वारा इस फोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले देने वाली है ओर यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है जो की फोन के ब्राईटनेस को बढाने के लिए काफी मदद गार है। आपको बता दे की यह फोन Android 14 बेस्ड OxygenOS पर काम करेगा।
OnePlus Nord 4 प्रोसेसर
अगर हम इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 3 का प्रोसेसर दिया गया है। जीपीयू ओर सीपीयू के अनुसार इस फोन मे डाटा सेव्ह करने के लिए 512GB का UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है ओर 16GB का LPDDR5x रैम ऑप्शन दिया गया है। आपको बता दे की यह फोन के प्रोसेसर का नाम कंपनी द्वारा लिस्टिंग मे नहीं दिया है।
OnePlus Nord 4 कैमरा
इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन का बॅक कैमरा 26.6mm फोकल लेंस का होने वाला है ओर f/1.9 अपर्चर होने वाला है। फोन का फ्रंट कैमरा 25.2mm फोकल लेंस का होगा ओर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा ओर साथ मे f/2.4 का अपर्चर भी होने वाला है। इस फोन का फ्रंट कॅमेरा EIS फीचर भी ऑफर करने वाला है। इस फोन के कैमरा मे कंपनी द्वारा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन का भी ऑप्शन दिया गया है।
OnePlus Nord 4 बैटरी ओर चार्जिंग सपोर्ट
अगर हम इस फोन के बैटरी ओर चार्जिंग की बात करे तो यह स्मार्टफोन मे 5500mAh की (रेटेड वैल्यू) बैटरी दि जाने वाली वाली है ओर फोन की बैटरी को फास्ट चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 80 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
OnePlus Nord 4 किंमत
यह स्मार्टफोन के किंमत की बात करे तो एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में OnePlus Nord 4 की शुरुवाती किंमत 32,999 रुपये होने वाली है। हाकाकी किंमत इससे जादा भी हो सकती है ओर कम भी हो सकती है।
यह भी पढे –