Srikanth OTT Release: राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ अब बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर रिलीज हो गई है। राजकुमार राव और अलाया एफ की फिल्म श्रीकांत 10 मई 2024 को यांनी पिछले दो महीने पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी ओर अब तक फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन किया है।
श्रीकांत अब ओटीटी पर रिलीज हो गई
अगर आप श्रीकांत फिल्म देखने से चूक गए हैं तो, बता दे की, श्रीकांत फिल्म अब बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर 5 जुलाई से रिलीज हो चुकी है। नेटफ्लिक्स इंडिया द्वारा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर राजकुमार राव ओर अलाया एफ की फिल्म श्रीकांत फिल्म का एक पोस्टर जारी करते हुए फिल्म 5 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
Srikanth OTT Release: Rajkummar Rao’s film set to Debut on Netflixhttps://t.co/M0TP2StMt3#Srikanth #RajkummarRao #Bollywood #filmystream pic.twitter.com/mMZOvB1zef
— FilmyStream (@Filmy_Stream) July 5, 2024
फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की?
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो, बॉलीवुड हंगामा के अनुसार राजकुमार राव ओर अलाया एफ की श्रीकांत फिल्म ने पिछले दो महीने से करीब 50.05 से 52.00 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।
फिल्म की कहानी क्या थी?
फिल्म में राजकुमार राव नेत्रहीन बिजनेसमैन (श्रीकांत बोला) के किरदार में नजर आए है, वही ज्योतिका (देविका मालवेड) के किरदार में है जो श्रीकांत बोला की टीचर है ओर अलाया एफ जो (वीरा स्वाथी) के किरदार में है। फिल्म में दिखाया गया कि श्रीकांत जन्म से ही दृष्टिहीन है जो अपनी जिंदगी में उतार-चढ़ाव से गुजरता है। श्रीकांत अपने पढ़ाई के लिए बहुत संघर्ष करता है ओर इसी के चलते वह शिक्षा विभाग के ऊपर केस भी करता है लेकीन इसके बाद भी मुश्किलें कम नहीं होती है। लेकीन बाद में श्रीकांत विजय पाकर सफल हुवा।
यह भी पढे –