Wed. Mar 12th, 2025

पासपोर्ट बनवाना है तो ये खबर आपके लिए है, जानिए कौन से नियमों में हुआ है बदलाव


पासपोर्ट बनवाना है तो ये खबर आपके लिए है, जानिए कौन से नियमों में हुआ है बदलाव – विदेश यात्रा करनी हो या विदेश में नौकरी पासपोर्ट बेहद अहम दस्तावेज है। जानिए भारत सरकार ने पासपोर्ट बनवाने के लिए किन नियमों में बदलाव किए हैं?

-1 अक्टूबर 2023 के बाद जिन बच्चों का जन्म हुआ उनके लिए नया नियम 


सरकार ने पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को पहले से ज़्यादा सख्त कर दिया है। अब कागज़ों की जांच और भी कड़ी होगी। लेकिन सबसे बड़ा और ज़रूरी बदलाव ये है कि अब एक ख़ास कागज़ के बिना आपका पासपोर्ट बन ही नहीं पाएगा। जी हां, सरकार ने साफ़ कर दिया है कि 1 अक्टूबर 2023 के बाद पैदा हुए बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) ही एकमात्र ऐसा कागज़ होगा जो उनकी जन्म तारीख़ को साबित करेगा।मतलब, अगर आपके बच्चे का जन्म 1 अक्टूबर 2023 के बाद हुआ है, तो पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र देना ही होगा, इसके बिना काम नहीं चलेगा।

अब सिर्फ़ जन्म प्रमाण पत्र ही मान्य होगा 


सरकार ने साफ़ कर दिया है कि अब पासपोर्ट बनवाने के लिए सिर्फ़ वही जन्म प्रमाण पत्र मान्य होगा जो नगर निगम, जन्ममृत्यु रजिस्ट्रार या सरकार से मान्यता प्राप्त किसी सरकारी दफ़्तर द्वारा जारी हुआ हो। ये नियम बहुत जल्द सरकारी कागज़ (आधिकारिक राजपत्र) में छपने के बाद लागू हो जाएगा। इसका मतलब है कि अगर आपके बच्चे 1 अक्टूबर 2023 के बाद पैदा हुए हैं तो आपको अपना जन्म प्रमाण पत्र अभी से ही संभाल कर रखना होगा। 


आखिरी पन्ने पर होगा ये बदलाव 


नियमों के साथसाथ, सरकार ने पासपोर्ट के रूपरंग और सुरक्षा में भी बदलाव किए हैं। अब पासपोर्ट के आखिरी पन्ने से आपका घर का पता हटा दिया जाएगा। आपका पता पासपोर्ट में ही रहेगा, बस उसे एक बारकोड के अंदर छुपा दिया जाएगा। जब आप हवाई अड्डे या इमिग्रेशन ऑफ़िस जाएंगे, तो अधिकारी उस बारकोड को स्कैन करके आपका पता देख लेंगे। इस कदम से आपकी निजी जानकारी और अधिक सुरक्षित रहेगी और कोई इस जानकारी का इस्तेमाल आपके खिलाफ नाजी कर सकेगा।

पासपोर्ट सेवा केंद्रों की संख्या मी किया जाएगा इजाफा

पासपोर्ट सेवा को हर किसी के लिए आसान और सुलभ बनाने के लिए अगले 5 सालों में पोस्ट ऑफ़िस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSKs) की संख्या बधाई जाएगी। अभी देश में 442 पोस्ट ऑफ़िस पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं, और सरकार इन्हें बढ़ाकर 600 करने की तैयारी में है। इससे पासपोर्ट बनवाना और भी आसान और जल्दी हो जाएगा।


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post