नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना के बाद सभी राज्यों के रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है| इसके साथ ही इस अगर आप प्रयागराज जाने का प्लान बना रहे है, तो आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है,कि प्रयागराज में संगम रेलवे स्टेशन को 28 तक बंद कर diya गया है| प्रयागराज के प्रशाशन ने रेलवे के प्रशासन सेकह कर ही रेलवे स्टेशन को बंद करवाया है|
प्रयागराज का संगम रेलवे स्टेशन 17 फरवरी स२८ फरवरी तक बंद कर diya गया है| इसका कारण यह बताया जा रहा है,कि महाकुम्भ मेला को लेकर बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज के संगम रेलवे स्टेशन पर आ रहे है, जिससे कारण प्रयागराज जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है, कि प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद कर दिया जाए| प्रयागराज के कुल 9 रेलवे स्टेशन है जिसमे से महाकुम्भ मेला के लिए संगम रेलवे स्टेशन मेला क्षेत्र के पास ही है|
मध्य रेलवे क्षेत्र के मुख्य जान संपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रविवारको 228 ट्रेने चलाई गई| जिसमे 10 लाख से ज्यादा यात्रियों ने प्रयागराज कुम्भ के लिए सफर किया|
अखिलेश यादव ने संगम रेलवे स्टेशन के बंद पर उठाये सवाल
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज के संगम रेलवे स्टेशन बंद करने पर सवाल उठाये है| उन्होंने कहा कि इससे सरकार की पूरी तरह से नाकामी दिखती है,सरकार लोगो को दुःख देकर अपना सुख ढुढती है,ताकि लोग उसी में उलझे रहे और सरकार सेकोई सवाल न पूछे| उन्होंने इसे पूरी तरह से प्रशासन की नाकामी को बताया है|