राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 8 से 10 सितंबर तक अमेरिकी दौरे पर जाने वाले है, बता दे की, राहुल गांधी का लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद यह पहला अमेरिकी दौरा होने वाला है, जो 8 से 10 सितंबर के बीच है। राहुल गांधी इस दौरे में महशुर शख्सियतों ओर स्टूडेंट्स से मुलाकात करने वाले है, वही pm मोदी भी 23 सितंबर को अमेरिका मे दौरा करने वाले है।
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी के दौरे मे वह भारती लोग, मीडिया, बिजनेसमैन, स्टूडेंट्स ओर लीडर्स जैसे अन्य कई सारे लोगो ओर नेटवर्क से बातचीत करने वाले है। वह इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों ओर सभाओं मे शामिल होने वाले है। इसके साथ वह भारतीय समुदाय के साथ संवाद करने वाले है ओर वहा की अंतरराष्ट्रीय मीडिया से भी बातचीत करने वाले हैं।
Uncle @sampitroda ,The official Dalal between George Soros & Rahul Gandhi has spoken .
— Rahul Jha (@JhaRahul_Bihar) August 31, 2024
Rahul Gandhi will be in the US between September 8th to 10th.
Let's not forget that just before Rahul Gandhi's visit to USA the diplomats of America met INDI Alliance partner Omar Abdullah in… pic.twitter.com/1dWCpjvtie
राहुल गांधी का अमेरिका दौरा 8 से 10 सितंबर तक आयोजित किया गया है। वही ध्यान देने वाली बात यह है की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को अमेरिका का दौरा करने वाले है। बता दे की, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने वाले है ओर सभा को संबोधित करने वाले है। वही इसके साथ वह न्यूयॉर्क शहर में यात्रा करने वाले है जहा वह अमेरिका मे रहने वाले भारतीयों को संबोधित करने वाले हैं।
यह भी पढे –
shashi tharoor: PM पर टिप्पणी मामले में, शशि थरूर को मिला दिल्ली हाईकोर्ट से झटका