Wed. Mar 12th, 2025

सिंगर Ramya Behara ने की अनुराग कुलकर्णी से शादी!


Ramya Behara Marriage with Anurag Kulkarni: राम्या बेहरा और अनुराग कुलकर्णी ने शादी कर ली है, ये दोनों ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध गायक हैं। अभी हाल ही में दोनों ने हैदराबाद में शादी की है, यह हैदराबाद में आयोजित विवाह समारोह में दोनों परिवारों के सदस्य और बुजुर्ग शामिल थे। वही, शादी में फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रसिद्ध गायक और संगीत निर्देशक भी शामिल थे।

बता दें कि, अनुराग कुलकर्णी एक प्रसिद्ध भारतीय गायक हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में गायक के रुप में काम करते हैं। अनुराग कुलकर्णी का जन्म महाराष्ट्र में हुआ, लेकिन उन्होंने तेलुगु संगीत जगत में अपनी पहचान बनाई है। उन्हें अब तक कई पुरस्कार मिल चुके हैं और उन्होंने कई सारे तेलुगु फिल्मों में लोकप्रिय गाने किए है।

वही, राम्या बेहरा (Ramya Behara) भी एक प्रसिद्ध तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की गायिका हैं। इन्होंने कई लोकप्रिय गीतों में अपनी आवाज दी है, जिसमें तेलुगु, मलयालम, हिंदी, कन्नड़ और तमिल जैसी भाषाएं शामिल हैं।

अब तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध गायक राम्या बेहरा और अनुराग कुलकर्णी शादी के बंधन में बंध चूके है। शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और उनके फैन्स उनको शुभकामनाएँ दे रहे हैं।

यह भी पढें –

वेब सीरीज ‘Wack Girls’: एक नया डांस स्टाइल और संघर्ष की कहानी


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post