रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान की रेस में सलामी बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल थे, लेकिन टीम प्रबंधन ने आज रजत पाटीदार के नाम का एलान कर दिया।
–नए कप्तान की हो गई घोषणा
आगामी आईपीएल सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। आरसीबी ने गुरुवार को रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान घोषित कर दिया है। कप्तान की दौड़ में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम शामिल होने के बावजूद, टीम प्रबंधन ने पाटीदार के नाम का एलान किया है।
–पाटीदार पहले भी कर चुके हैं कप्तानी
रजत पाटीदार शुरुआत से ही कप्तान बनने की रेस में थे। पाटीदार उन चुनिंदा खिलाड़ियों में भी शामिल हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी ने आगाजी सीजन के लिए रिटेन किया। पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी की है। 31 वर्षीय पाटीदार ने मध्य प्रदेश को अपनी कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन टीम फाइनल मुकाबले में मुंबई से पांच विकेट से हार गई।

–रजत पाटीदार होंगे RCB के आठवें कप्तान
2021 से आरसीबी से जुड़े हुए पाटीदार आरसीबी के आठवें कप्तान हैं। पाटीदार ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में नाबाद 112 रन की शानदार पारी खेली थी और वह आईपीएल इतिहास के पहले अनकैप्ड बल्लेबाज थे जिन्होंने प्लेऑफ मैच में शतक लगाया था।
2022 से फॉफ डुप्लेसिस टीम की कमान संभाल रहे थे मगर आरसीबी ने मेगा नीलामी से पहले डुप्लेसिस को रिलीज कर दिया था।
–अब तक नही खत्म हो सका है ट्रॉफी का सूखा
आरसीबी की टीम आज तक आईपीएल टूर्नामेंट के विनर का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। तीन बार फाइनल में पहुँचने वाली आरसीबी ने आखिरी खिताबी मुकाबला 2016 में खेला था। आरसीबी पिछले पांच सत्र में से चार बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है। देखते हैं कि क्या रजत पाटीदार अपनी कप्तानी में टीम की जीत का वर्षों पुराना सूखा खत्म कर सकते हैं या नहीं।