Reasi Terror Attack: रियासी आतंकी हमले में मौत का आंकड़ा बढ़कर ९ के पार पहुंच गया है। बचाव कार्य पूरा हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।
Reasi Terror Attack: जम्मू कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं की बस, पर हुए आतंकी हमले में मौत का आंकड़ा 9 से बढ़कर 10 तक पहुंच गया है। बचाव अभियान पूरा हो चुका है। आतंकी हमले के समय बस में लगभग 50 के आस पास लोग सवार हुए थे। इनमें से 33 लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई नेताओं ने आतंकी हमले की आलोचना की है और श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया है। आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Terror attack on pilgrimage bus in #Reasi,#Jammu. Bus was coming from #ShivKhori and going to #Katra.#Terrorist fired on Bus, driver got imbalance and fall down in ditch. Bullet shell recovered from #Reasi spot. 9 dead 33 injured. Rescue team with the help of locals,#IndianArmy… pic.twitter.com/lXc6pZYMOp
— Manish Prasad (@manishindiatv) June 9, 2024
Reasi Terror Attack: शिव खोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी बस
Reasi Terror Attack: रविवार (9 जून) को एक बस श्रद्धालुओं को लेकर शिव खोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी। बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। आतंकियों की गोलीबारी से ड्राइवर घबरा गया और बस पर अपना नियंत्रण खो दिया। बस खाई में जा गिरी। पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
राष्ट्रपति ने जताया दुःख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित देश के कई नेताओं ने इस आतंकी हमले की आलोचना की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा “जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले से मैं व्यथित हूं। यह नृशंस कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।” योगी आदित्यनाथ, विष्णु देवा साय, जेपी नड्डा, दिलीप घोष और पुष्कर सिंह धामी ने इस हमले की आलोचना की है।
बचाव कार्य हुआ पूरा
सोमवार सुबह तक राहत और बचाव कार्य पूरा हो गया। आतंकी हमले में घायल 33 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, इस हमले में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 10 पहुंच गया। रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि यात्रियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। बस में सवाल श्रद्धालु स्थानीय नहीं हैं।
यह भी पढ़े –
Ramoji Rao: एक ऐसे व्यक्ति जो व्यापार और राजनीति के बीच इंटरफेस के रूप में रह चुके थे