...
Sat. Nov 9th, 2024

Redmi K80 जल्द होगा लॉन्च, स्मार्टफोन मे मिलने वाले है धासू फीचर्स, लॉन्च डेट की जानकारी हूई लीक, जाने स्पेसिफिकेशन ओर किंमत के बारे मे


Upcoming new Redmi K80 smartphone : महशुर स्मार्टफोन निर्माता रेडमी कंपनी को कोन नहीं जानता, कंपनी अपने इलेक्ट्रॉनिक स्मार्टफोन के लिए जग भर मे जानी जाती है, खास कर भारत में रेडमी स्मार्टफोन यूजर बोहोत है। कंपनी अब अपने न्यू Redmi K80 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। अभी कंपनी द्वारा यह अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है की यह फोन का किफायती होने वाला है किंमत मे ओर तो ओर फोन के स्पेसिफिकेशन की लीक भी सामने आई है, फोन मे दमदार डिस्प्ले, बैटरी, चिपसेट ओर प्रोसेसर जैसे ओर भी फीचर्स दिए गए हैं। चलिए जानते स्पेसिफिकेशन ओर किंमत के बारे मे।

Redmi K80 लॉन्च डेट भारत में

लॉन्च डेट की बात करें तो, यह फोन की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी द्वारा कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दि है, लेकीन लीक ओर रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन को भारत में 2024 के नवंबर महिने मे लॉन्च किया जा सकता हैं।

Redmi K80 स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, यह फोन मे Snapdragon 8 Gen 4 का प्रोसेसर दिया जा सकता हैं एसी उम्मीद है ओर यह फोन Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला है। यह डीवाइस में 2K OLED स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो ग्लास बैक ओर मेटल फ्रेम मे आ सकता हैं ओर डिस्प्ले मे 2K रिज़ॉल्यूशन भी दिया गया है। फोन मे 12GB रैम ओर 256GB स्टोरेज दिया जा सकता हैं ओर साथ मे 5500mAh की बैटरी सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई फाई-7, USB-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, IR ब्लास्टर, NFC ओर X-एक्सिस लीनियर मोटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दे की चिपसेट के रूप में फोन मे स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा।

Category Specification
रैम16GB
स्टोरेज 256GB
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 4
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14
बैटरी 5500mAh
चार्जर 120वॉट
डिस्प्ले6.67-इंच 2K OLED स्क्रीन डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट 120Hz
रिज़ॉल्यूशन2K
पीक ब्राइटनेस4,000 निट्स हो सकती है
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट
कनेक्टिव्हिटीवाई फाई- 7, ब्लूटूथ 5.4, IR ब्लास्टर, USB-C पोर्ट, NFC, फिंगरप्रिंट सेंसर
कैमराबॅक कैमरा : 50 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा : 16 मेगापिक्सल
किंमत शुरुआती किंमत लगभग 29,000 रुपये हो सकती है

Redmi K80 डिस्प्ले

फोन के डिस्प्ले की बात करें तो, यह डीवाइज मे 6.67-इंच का 2K OLED स्क्रीन डिस्प्ले दियाकैमरा गया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट ओर 2K रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले मे 4,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मील सकती है जो फोन को यूज करते समय मे ब्राइटनेस प्रदान करती है। यह सब के साथ डिस्प्ले मे ग्लास बैक, मेटल फ्रेम ओर इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता हैं।

Redmi K80 प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करें तो, यह फोन मे प्रोसेसिंग के लिए Snapdragon 8 Gen 4 का प्रोसेसर दिया जा सकता हैं, जो फोन को स्पीड से प्रोसेसिंग ओर गती देने मे मदद करता है।

Redmi K80 रैम ओर स्टरेज

रैम ओर स्टरेज की बात करें तो, फोन को गती देने के लिए 16GB रैम ओर डाटा ओर फाईल को सेव्ह करने के लिए फोन मे 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता हैं, जो फोन को बॅकअप प्रदान करता है।

Redmi K80 कनेक्टिव्हिटी

कनेक्टिव्हिटी पर नजर डाले तो, फोन मे वाई फाई- 7, ब्लूटूथ 5.4, IR ब्लास्टर, USB-C पोर्ट, NFC, एक्सिस लीनियर मोटर ओर एंड्रॉ़यड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकता हैं।

Redmi K80 कैमरा

कैमरा फीचर्स की बात करें तो, फोन के बॅक साईट में फोर कैमरा सेटअप दिए गए हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा जिसमें OIS सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं बॅक साईट के बाकी के कैमरा मे 2 मेगापिक्सल क मैक्रो लेंस भी दिया जा सकता हैं जो फोटो के बॅकग्राऊंड को ब्लर कर सकता हैं ओर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी दिया जा सकता हैं। वहीं फ्रंट साईट मे सेल्फी ओर व्हिडिओ कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जा सकता हैं।

Redmi K80 बैटरी ओर चार्जर

फोन के बैटरी ओर चार्जर सपोर्ट की बात करें तो, यह स्मार्टफोन मे 5500mAh की बैटरी सपोर्ट दिया जाएगा ओर फोन को जल्द से जल्द चार्ज करने के लिए 120वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता हैं। वही चार्जर का टाईप USB-C पोर्ट हो सकता हैं।

Redmi K80 किंमत

किंमत की बात करें तो, कंपनी द्वारा यह फोन की किंमत को लकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकीन कंपनी द्वारा जल्द ही जानकारी को साझा किया जाएगा। वहीं इस अपकमिंग न्यू Redmi K80 स्मार्टफोन का पुराना वर्जन Redmi K70 फोन की किंमत चीनी बाजार में शुरुआती किंमत लगभग 29,000 रुपये है, वही देखा जाए तो यह पुराने फोन की किंमत से जादा यह अपकमिंग स्मार्टफोन की किंमत जादा हो सकती है।

यह भी पढे –

TCL 50 XL 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, फोन मे मिलने बेहतरीन धांसू फीचर्स, जाने स्पेसिफिकेशन ओर किंमत

Vivo Y100 4G स्‍मार्टफोन हुवा लॉन्‍च, फोन मे मिलने धांसू फीचर्स, जाने स्पेसिफिकेशन ओर किंमत


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.